Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 16, 2025, 04:02 IST

पूजा भट्ट का ऑनस्क्रीन बेटा कुणाल खेमू असल जिंदगी में भी उनसे जुड़ा है. फिल्म ‘जख्म’ में बेटे का रोल निभाने वाले कुणाल, आलिया भट्ट के रिश्ते से कपूर खानदान से भी जुड़े हैं.

जख्म फिल्म के पोस्टर में पूजा भट्ट और अजय देवगन

हाइलाइट्स

  • कुणाल खेमू असल जिंदगी में भी पूजा भट्ट के रिश्तेदार हैं.
  • कुणाल खेमू, आलिया भट्ट के रिश्ते से कपूर खानदान से जुड़े हैं.
  • करीना कपूर की शादी से कुणाल खेमू का रिश्ता साढ़ू भाई का है.

ऐसा खूब देखने को मिलता है कि पर्दे पर जो रिश्ते दिखाए जाते हैं वो असल जिंदगी में भी मिलते हैं. किसी की दूर की रिश्तेदारी निकलती है तो कुछ का नया संबंध जुड़ जाता है. जैसे पूजा भट्ट का ऑनस्क्रीन बेटा ही ले लो. वो बेटा आज 41 साल का हो गया है. उसका रिश्ता कभी पूजा भट्ट से पर्दे पर बेटे का हुआ था. आज वो बेटा उनकी रिश्तेदारी में भी कनेक्ट होता है. चलिए कंफ्यूज मत होइए. हम इस फिल्म और रिश्ते दोनों के बारे में बताते हैं.

हम बात कर रहे हैं पूजा भट्ट के ऑनस्क्रीन बेटे ‘अजय’ की. साल 1998 में एक फिल्म आई थी ‘जख्म’. जिसमें अजय का किरदार कुणाल खेमू ने निभाया था. मतलब पूजा भट्ट के बेटे का रोल. फिल्म ‘जख्म’ के डायरेक्टर महेश भट्ट थे. तो प्रोड्यूसर भी दोनों बाप बेटी पूजा और महेश. फिल्म के लिए कास्ट ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.

फिल्मों के बाद असल जिंदगी में रिश्ते

Rahul Bhatt, mahesh bhatt son rahul bhatt, rahul bhatt interview on alia bhatt, alia bhatt, pooja bhatt, rahul bhatt says pooja bhatt better actress than alia bhatt, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, राहुल भट्ट ने कहा आलिया सगी बहन पूजा के आगे पानी कम है, alia bhatt net worth, alia bhatt age, pooja bhatt age, pooja bhatt films, mahesh bhatt
अब आते हैं रिश्तेदारी पर. पूजा भट्ट का ऑन स्क्रीन बेटा कुणाल खेमू का रिश्ता असल जिंदगी में भी उनसे मिलता है. दरअसल पूजा भट्ट की सौतेली बहन आलिया भट्ट कपूर खानदान में ब्याही हैं. मतलब रणबीर कपूर की पत्नी. जबकि कपूर खानदान की बेटी का ब्याह नवाबों के यहां हुआ है. जहां के दामाद कुणाल खेमू भी हैं.

करीना कपूर से कुणाल का रिश्ता

Soha Ali Khan, Soha Ali Khan on trolling, Soha Ali Khan inter faith wedding, Soha Ali Khan and Kunal Kemmu, soha ali khan on trolling in marriage, celebs who had inter faith marriage, soha ali khan movies, soha ali khan age, सोहा अली खान शादी पर ट्रोल, सोहा अली खान कुणाल खेमू, शर्मिला टैगोर
इसे और आसान तरीके से यूं समझिए. कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हुई है. सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू है. मतलब साढ़ू भाई. इस नाते से करीना कपूर और कुणाल का रिश्ता भी हुआ.

वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, 1982 में स्क्रीन पर मच गया था तहलका!

कैसे जुड़े कपूर खानदान से तार
वहीं करीना की भाभी हुई आलिया भट्ट. इस नाते आलिया भट्ट की सौतेली बहन पूजा का कनेक्शन कपूर और खेमू से जाकर जुड़ता है. दोनों की दूर की रिश्तेदारी हुई. वहीं कुणाल खेमू का कपूर खानदान से भी रिश्ता जुड़ता है. उनकी पत्नी की भाभी कपूर खानदान की लाडली जो है.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

पूजा भट्ट का ‘बेटा’ हो गया है 41 साल का, असल जिंदगी में कपूर खानदान से नाता

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18