Source :- LIVE HINDUSTAN

सबसे पावरफुल कैमरा फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और बड़ी डील का इंतजार कर रहे थे तो buy Vivo X200 Pro 5G पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन सीधे 7000 रुपये की छूट पर Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
पूरे 7000 रुपये की छूट पर 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला फोन, 90W चार्जिंग भी

अगर आपको पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना है और कैमरा परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना तो बेहतरीन डील का फायदा Amazon पर मिल रहा है। ग्राहकों को Vivo X200 Pro 5G पर पूरे 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसका फायदा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर मिलेगा। यह डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा है और फीचर्स के मामले में दमदार है।

Vivo X200 Pro 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इस फोन के बैक पैनल पर मिलने वाला पावरफुल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 200MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन बेहतरीन जूम क्षमता ऑफर करता है और इंडस्ट्री का पहला सुपर लैंडस्केप मोड ऑफर करने वाला स्मार्टफोन है। साथ ही IP69 और IP68 रेटिंग के चलते वाटरप्रूफ डिजाइन ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट

Vivo X200 Pro 5G पर खास ऑफर्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों के लिए 94,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक SBI Credit Card, HDFC Bank Credit Card या फिर ICICI Bank Credit Card की मदद से पेमेंट करते हैं तो पूरे 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को भी बड़ी छूट का फायदा मिलेगा।

पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 61,150 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- कॉस्मोस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

ऐसे हैं Vivo X200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा, 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।

फोन की बैटरी की क्षमता 6000mAh है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है और Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN