Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/09/1200x900/MixCollage-09-Jan-2025-08-54-PM-3531_1736436237201_1736436891066.jpg

पिता ने फिल्म में गंवाए पैसे

अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए फराह ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पिता प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर थे, लेकिन वह बी ग्रेड फिल्मों में काम करते थे। वह कभी ए लिस्टर नहीं थे। इसके बाद उन्होंने ए ग्रेड फिल्म बनाने का फैसला किया और उस पर सारा पैसा लगा दिया। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार तक हम गरीब हो गए थे।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN