Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/23/1200x900/Ranbir_Kapoor_Aamir_Khan_1747999907715_1747999921250.jpg

 आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर के फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज के होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना गुड फॉर नथिंग रिलीज हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
पैसों के मामले में आमिर-रणबीर से ज्यादा समझदार है ये एक्ट्रेस, जानिए कैसे और कौन हैं वो?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में आमिर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से आमिर खबरों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वो अपने सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के चलते चर्चा में हैं। आमिर के सीए ने न सिर्फ उनके बारे में बल्कि रणबीर कपूर के बारे में भी कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

आमिर-रणबीर पैसों के मामले में हैं लापरवाह

आमिर खान के चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल पारेख ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर को अपना इंटरव्यू दिया। बिमल पारेख ने बॉलीवुड के पैसे के मामलों के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि आमिर और रणबीर, जिन्हें अक्सर बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारों के रूप में देखा जाता है, वित्तीय मामलों की बात आने पर दोनों ही बहुत लापरवाह हैं। उन्होंने कहा कि “वे पैसे को नहीं समझते”।

कैटरीना है समझदार

बिमल पारेख ने आगे कैटरीना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “कैटरीना कैफ सबसे समझदार हैं। वह वित्तीय मामलों में पूरी तरह से दिलचस्पी लेती हैं। आमिर और रणबीर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! फिर रितेश सिधवानी और कृष्णा डीके (राज-डीके निर्देशक जोड़ी) भी समझदार हैं, वे पैसे को समझते हैं।”

सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं आमिर

बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर के फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज के होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना गुड फॉर नथिंग रिलीज हुआ है। यह गाना फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN