Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मधु

बॉलीवुड में ऐसी कई हिट हीरोइन्स रहीं हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों में जगह बनाई और खूब नाम कमाया। लेकिन शादी के बाद इस ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहा और अपने परिवार को संभालने लगीं। बॉलीवुड में 90 के दशक की एक ऐसी ही हीरोइन हैं जिन्होंने अजय देवगन के साथ पर्दे पर रोमांस किया और हिट फिल्में भी दीं। 90 के दशक में सुपरस्टार रहीं इस हीरोइन ने शादी के बाद करियर को अलविदा कह दिया। लेकिन बीते कुछ साल से फिर से एक्टिंग की दुनिया में अपना वजूद तलाश रही हैं। इस हीरोइन ने अपने पति के लिए अपनी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी भी बेच दी थी। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन के साथ फूल और कांटे की हीरोइन रहीं मधु शाह की। 

पहली ही फिल्म से मचाई धूम

मधु शाह एक फिल्मी परिवार से आती हैं और उनके पिता रघुनाथ शाह बॉलीवुड सुपरस्टार रहीं हेमा मालिनी के चाचा थे। मधु की मां ने उन्हें बचपन से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग दी थी। मधु ने भी हेमा मालिनी की तरह एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया और मेहनत में जुट गईं। मधु ने 1990 में मलयालम फिल्म ‘ओट्टयल पट्टलम’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद अगले ही साल 1991 में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘फूल और कांटे’ में काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अजय देवगन के साथ मधु भी बॉलीवुड स्टार बन गईं। करीब 5 साल के अंदर मधु ने हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में 30 से ज्यादा फिल्में कर डालीं। इनमें कुछ बॉलीवुड फिल्में जैसे ‘फूल और कांटे’, ‘दिलजले’,’ यशवंत’, और ‘पहचान’ ने मधु को पॉपुलरिटी दी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी दिलाई। 

शादी के बाद छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

अपने करियर के पीक पर होने के बाद भी मधु ने अपने परिवार के साथ सेक्रिफाइस किया और 1999 में शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। कुछ साल तक मधु अपने पति के साथ अमेरिका में रहीं और यहां उनकी 2 बेटियां भी हुईं। शादी के कुछ साल बाद मधु के पति जो एक बिजनेसमैन हैं उन्हें घाटा लग गया। बिजनेस में घाटा होने के समय मधु के पति कर्जे में आ गए तो मधु ने अपनी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचकर अपने पति की मदद की। हालांकि बाद में मधु के पति ने भी इस प्रॉपर्टी को रीकवर कर लिया। करियर के लंबे ब्रेक के बाद मधु ने एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है और अब कई प्रोजेक्ट्स में खास प्रोजेक्ट्स करते नजर आती रहती हैं। 

200 करोड़ी फिल्म में आएंगी नजर

बता दें कि मधु अब जल्द ही साउथ की फिल्म ‘कनप्पा’ में नजर आने वाली हैं। मधु इस फिल्म में खास किरदार निभाएंगी। मोहनलाल, प्रभास, वुष्णु मंचु स्टारर इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का है। ये फिल्म साउथ के अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म में मधु ने भी पन्नागा का किरदार निभाया है। अब देखना होगा कि इस फिल्म में मधु अपनी एक्टिंग से कितने लोगों का दिल जीत पाती हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV