Source :- LIVE HINDUSTAN
प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेला लगा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। अगर आप भी कुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे हैं, तो प्रयागराज की कुछ अलग जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप एक दिन के लिए भी यहां जा रहे हैं तो स्नान के बाद कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। देखिए, प्रयागराज में एक दिन की ट्रिप में घूमने के लिए कहां जाएं।
संगम घाट से दिन की शुरुआत करें
प्रयागराज का संगम घाट तीन पवित्र नदियों, गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। संगम घाट को तीन नदियों के संगम त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है। सरस्वती नदी एक प्राचीन नदी है, जो अब लुप्त हो गई है। संगम घाट धार्मिक रूप से जरूरी है क्योंकि ऋग्वेद के अनुसार, जो लोग घाट में स्नान करते हैं वे अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं। इसी घाट पर कुंभ मेला आयोजित होता है।
फिर करें बोटिंग
नदी में डुबकी लगाने के बाद आप बोटिंग का मजा जरूर लें। अगर आप दोनों नदियों के संगम को देखना चाहते हैं तो बोटिंग जरूर करें। दरअसल, इस बहते पानी में बोटिंग करने पर आप दो नदियों के पानी के रंगों में अंतर देख सकते हैं।
स्नान के बाद करें बड़े हनुमान जी के दर्शन
इस मंदिर में हनुमान जी की विचित्र प्रतिमा दक्षिणाभिमुखी और 20 फीट लंबी है। संगम नगरी में इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि बजरंगबली यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
श्री शंकर विमान मंडपम
ये संगम नगरी का सबसे सुंदर मंदिर है। यहां की हर मंजिल अलग-अलग देवी देवताओं को समर्पित है। मंदिर की दीवारों को देवी-देवताओं की छवियों और रामायण के चित्रों से सजाया गया है।
नैनी ब्रिज
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो नैनी ब्रिज जा सकते हैं। इस ब्रिज को नया ब्रिज भी कहा जाता है। यहां आप गाड़ी साइड में लगाकर कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
शिवालय पार्क
ये एक बेहद सुंदर पार्क है, जिसमें अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कला, संस्कृति और सभ्यता एक साथ देखने को मिल रही है। इस पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग, समुद्र मंथन, नंदी स्ट्रेचू आपको देखने को मिलेगा।
श्री नागवासुकी मंदिर
माना जाता है कि प्रयागराज आने वाले हर श्रद्धालु और तीर्थयात्री की यात्रा तब तक अधूरी मानी जाती है जब तक की वह नागवासुकी का दर्शन न कर लें। ऐसे में इस मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN