Source :- KHABAR INDIATV
इस सीरीज के आगे फेल है ‘पंचायत’
आज कल हर सीरीज में हल्की-फुल्की कॉमेडी देखने को मिलती हैं, लेकिन कुछ में हर किरदार का कॉमिक टाइमिंग इतना सही होता है कि उनकी वजह से सीरीज सुपरहिट हो जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऐसी धांसू फनी कंटेंट बेस्ड सीरीज देखने को मिल जाएगी, जिसमें बेहतरीन डायलॉग है। जिस तरह से क्लाइमैक्स और इंटरवल के बिना फिल्में अधूरी होती है। उसी तरह कॉमेडी भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। बचपन में हम सभी ने कई ऐसी सीरीज और मूवीज देखी हैं जो अपनी कहानी के लिए ही जानी जाती है। इतना ही नहीं हर किरदार अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के कारण मशहूर हो जाता है और लोगों का फेवरेट बन जाता है। उनमें एक अलग जादू होता था जो लोगों को चिंता मुक्त कर देते हैं। ऐसे ही एक बेहतरीन सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीरीज की खास बात यह है कि ये छोटे-बड़े सभी के देखने लायक है क्योंकि इसमें एक सोशल मैसेज भी छुपा है।
इस सीरीज के आगे फेल हैं ‘पंचायत’
आज हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो की उस सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम ‘ग्राम चिकित्सालय’ है। इसमें आपको नए अंदाज में कॉमेडी देखने को मिलेगी। ये ओटीटी सीरीज इतनी बेहतरीन है कि अमोल पाराशर की ‘ग्राम चिकित्सालय’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसका इंतजार किया जा रहा जो 2025, 9 मई को रिलीज होने वाली है। इसका पहला सीजन ओटीटी पर दस्तक देने से पहले ही लोगों के बीच अपनी कहानी को लेकर चर्चा में है। इसमें अमोल पाराशर और विनय पाठक लीड रोल में हैं। सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी हैं। ‘पंचायत’ में भी बेहतरीन कहानी के साथ कॉमेडी देखने को मिली, लेकिन पंचायत के मेकर्स अब लोगों के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। एक बार फिर देसी कॉमेडी के साथ नई कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। दर्शक अब नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय से उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज
‘ग्राम चिकित्सालय’ कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनों से निपटने की कोशिश करता है। इन मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का विश्वास जीतने और अपनी उपयोगिता साबित करने की चुनौती स्वीकार करते हैं हुए सब कुछ सही करने की कोशिश करते दिखाई देगा। वेब सीरीज अपनी दमदार कहानी, एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग और तगड़े ह्यूमर के कारण दर्शकों के बीच चर्चा में है।
SOURCE : KHABAR INDIATV