Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इस सीरीज के आगे फेल हैं ‘मिर्जापुर’

लड़ाई, गोलीबारी, विस्फोट और स्टंट सीन्स आज कल हर सीरीज में देखने को मिलते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऐसी धांसू एक्शन थ्रिलर देखने को मिल जाएगी, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन है। हाथ से हाथ की लड़ाई या हथियारों से किसी को जान से मारना भी एक तरह का एक्शन ही है। जिस तरह से क्लाइमैक्स और इंटरवल के बिना फिल्में अधूरी होती है। उसी तरह एक्शन भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। बचपन में हम सभी ने कई ऐसी सीरीज और मूवीज देखी हैं जो बहुत अलग हुआ करती थीं। कभी विलेन मार खाता था तो कभी हीरो की पटाई होती थीं। उनमें एक अलग जादू होता था जो आज भी हमारे दिल में जिंदा है। ऐसे ही बेहतरीन एक सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये बड़ों के देखने लायक है क्योंकि इसमें खतरनाक खून खराबा दिखाया गया है।

इस सीरीज के आगे फेल हैं ‘मिर्जापुर’

आज हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो की उस पॉपलुर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘द फैमिली मैन’ है। इसमें आपको नए अंदाज में पुराना एक्शन देखने को मिलेगा। ये ओटीटी सीरीज इतनी बेहतरीन है कि मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है जो 2025 के अंत तक रिलीज होने वाली है। इसका पहला सीजन 2019 और दूसरा सीजन 2021 में आया था। दोनों ही हिट साबित हुए। इसमें मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला था। ‘मिर्जापुर’ में भी खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन मिर्जापुर के तीसरा सीजन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। देसी एक्शन के नाम पर पिछले हिट सीजन के एक्शन को नए अंदाज में पेश किया गया था। दर्शक अब द फैमिली मैन सीजन 3 से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज

‘द फैमिली मैन’ एक्शन ड्रामा सीरीज है, जिसमें मिडिल क्लास श्रीकांत तिवारी की कहानी है। वो देश की खूफिया एजेंसी में काम करता है। उसके सामने देश की सुरक्षा को लेकर चुनौती है तो घर की अपनी अलग समस्या है। इन दिनों को वह बैलेंस करते हुए परेशानियों को दूर करने की कोशिश करता है। ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज अपनी दमदार कहानी, एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग और तगड़े ह्यूमर के कारण दर्शकों के बीच फेमस है।

द फैमिली मैन की नई कास्ट

वेब शो ‘द फैमिली मैन’ को राज एंड डीके ने बनाया है। इस सीरीज को लेकर लेटेस्ट अपटेड आई थी कि इसके तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। इसे दिवाली 2025 के आसपास रिलीज किया जाएगा। इस बार मनोज के किरदार का सामना जयदीप अहलावत से होगा। शो में प्रियामणि उनकी पत्नी सुचित्रा तिवारी की भूमिका में दिखाई देंगी, जबकि शारिब हाशमी श्रीकांत के भरोसेमंद सहयोगी जेके तलपड़े भी नजर आएंगे। अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी श्रीकांत के बच्चों, धृति और अथर्व के रूप में हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV