Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/MixCollage-17-May-2025-10-54-AM-9097_1747459466853_1747459471548.jpgयुविका चौधरी ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बताया कि उनके और प्रिंस के अनबन की खबरें गलत हैं और अस्पताल में डिलीवरी के दौरान वह उनके साथ थे।

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के तलाक की खबरें कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियों में थी। ऐसा कहा जा रहा था कि युविका की डिलीवरी के दौरान भी प्रिंस उनके साथ नहीं थे। लेकिन अब युविका ने क्लीयर किया कि ऐसा नहीं है। युविका ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में प्रिंस, उनके साथ थे और इस दौरान प्रिंस काफी घबरा भी गए थे।
प्रिंस ने कट किया अम्बिलिकल कॉर्ड
दरअसल, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में युविका ने कहा, ‘प्रिंस मेरे साथ थे डिलीवरी के दौरान। इन अफवाहों पर विश्वास ना करें। प्रिंस तो हमारे बच्चे के जन्म का वीडियो बना रहे थे। मैं हमेशा से चाहती थी कि वह डिलीवरी रूम में रहे मेरे साथ जब हमारा बेबी आने वाला हो। मैं चाहती थी कि प्रिंस देखे कि कैसे एक बच्चे का जन्म होता है। मैं चाहती थी कि वह देखे कि एक जिंदगी बाहर कैसे आती है और वह अम्बिलिकल कॉर्ड अपने हाथ से काटे।’
युविका ने कहा, ‘हां प्रिंस ने अम्बिलिकल कॉर्ड कट किया और वीडियो भी बनाया। वह कांप रहा था। उसने बोला मुझसे नहीं हो पाएगा। मैंने कहा कि तुम्हें करना होगा। वह काफी स्ट्रॉन्ग है और उसने पूरा सी सेक्शन प्रोसेस देखा। लेकिन वह नर्वस भी था। वह अचानक से पिता बन गया था। एक लड़के से पिता बनने के बाद उसके अंदर अलग बदलाव आ गए। हालांकि ये बदलाव काफी खूबसूरत था।’
डिलीवरी के दौरान युविका ने गाया गाना
युविका ने इस दौरान यह भी बताया था कि वह डिलीवरी के दौरान भगवान का गीत गा रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं खुशी के साथ गाना गा रही थी कि कौन कहते हैं भगवान आते नहीं। मुझे पता था मेरा ओपरेशन हो रहा है। मुझे पता था कि अभी पहली लेयर कट हुई है और अब दूसरी। मुझे सब महसूस हो रहा था। मेरी आधी बॉडी बिल्कुल नम्ब थी। जैसे ही मैंने बेटी के रोने की आवाज सुनी, मैंने कहा बधाई हो।’
युविका ने फिर बताया कि जैसे ही प्रिंस ने बेटी को देखा तो वह कांपने लगा मैंने कहा बेबी दिखाओ। वह खुशी में पागल हो गया था, वो काफी फनी था। वह बोल रहा था कितनी क्यूट है। मैं सब भूल हई थी उस वक्त और प्रिंस ने मुझे किस किया। प्रिंस ने मुझे कहा थैंक्यू बेबी मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। तो जो अफवाह है कि वह हमारे साथ नहीं था तो ये गलत है। यह हमारे लिए स्पेशल मोमेंट था। वहां से एक नई लाइफ शुरू हुई हमारी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN