Source :- NEWS18
Last Updated:May 21, 2025, 19:23 IST
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निक के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका की सास डेनिस जोनस की तारीफ कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- प्रियंका की सास का ग्लैमरस लुक वायरल हुआ.
- निक और प्रियंका का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया.
- डेनिस जोनस की फिटनेस और ग्रेस की तारीफ हो रही है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना हुनर दिखा चुकीं प्रियंका चोपड़ा की मां से तो आप कई बार मिले होंगे चलिए आज उनके सास-ससुर दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर उनका और पति निक जोनस का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें निक के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखते ही आप भी यही कहेंगे परफेक्ट फैमिली.
सोशल मीडिया के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा साथ में पोज दे रहे होते हैं. फिर एक्ट्रेस की सास, यानी निक की मां, डेनिस जोनस और निक के पिता केविन जोनस भी आते हैं. फिर चारों साथ में पोज देते हैं. अब इस थ्रोबैक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि प्रियंका की सास किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं.
प्रियंका की सास भी कमाल
जी हां, निक जोनस की मां बिल्कुल यंग और खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन रंग की प्यारी सी ड्रेस पहनी है जो कि उनपर काफी सूट हो रही है. कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. यही बात सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी नोटिस की. लोगों ने कहा कि प्रियंका की सास की फिटनेस और ग्रेस शानदार है. तो एक ने लिखा जैसी बहू वैसी सास..एकदम ग्लैमरस.
कौन हैं डेनिस जोनस
12 जुलाई 1966 को जन्मीं डेनिस यूएसए की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 1985 में केविन जोनस संग शादी की और दोनों के चार बच्चे हैं केविन, जो, निक और फ्रैंकी.
सुहागरात पर लिखा गया वो गाना, जिसमें एक भी अश्लील शब्द नहीं, 26 साल बाद भी कर देता है धुआं धुआं
7 साल हुए शादी को
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान के जोधपुर स्थित उमैद भवन पैलेस में हुई थी. अब दोनों की एक बेटी भी है. जिनका नाम मालती मेरी जोनस है.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18