Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
प्रियांश आर्या & प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जारी आईपीएल सीजन का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पहले विकेट के लिए सिर्फ 19 रन ही जोड़ पाए। लेकिन इन दोनों से इस सीजन अधिकतर मैचों में अपने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।

प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी

प्रियांश-प्रभसिमरन की जोड़ी आईपीएल 2025 में ओपनिंग बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ने अब तक ओपनिंग करते हुए कुल 425 रन बनाए हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर मुंबई के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेलटन और रोहित शर्मा हैं। रेयान और रोहित की जोड़ी ने अब तक इस सीजन पहले विकेट के लिए 381 रन बना चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी है। उन दोनों ने इस सीजन अब तक ओपनिंग करते हुए 634 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की रही है। इन दोनों ने साल 2020 में ओपनिंग करते हुए 671 रन टीम के लिए जोड़े थे। प्रियांश और प्रभसिमरन के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका होगा।

वढेरा और शशांक सिंह ने लगाया अर्धशतक

मुकाबले की बात करते हुए पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करे हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए इस मैच में नेहाल वढेरा ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 37 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। वढेरा ने इस मैच में तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा है, वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 177.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में शशांक सिंह ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वह 30 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में शशांक ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV