Source :- LIVE HINDUSTAN

शादी से पहले आजकल कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट कराना पसंद करते हैं। अगर आपकी भी शादी जल्द होने वाली और आप फोटोशूट कराने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम 5 खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं ये 5 खूबसूरत जगह, कम बजट में काम होगा पूरा

शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर कपल्स शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करके रखना चाहते हैं। इस फोटोशूट के लिए कपल्स बेहद सुंदर लोकेशन को चुनते हैं। प्री वेडिंग फोटोशूट के लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए बहुत से ऐसे स्टूडियो बन गए हैं जहां आप खूब सारे प्रॉप्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप जिस भी जगह पर रहते हैं वहां पर किसी भी सुंदर पार्क या फिर किलो में भी फोटोशूट कर सकते हैं। लेकिन फोटोशूट के लिए शहर से दूर किसी जगह पर जाना है तो यहां हम कुछ लोकेशन्स के बारे में बता रहे हैं। जानिए-

1) राजस्थान

राजस्थान की शान और शाही आकर्षण हर किसी को लुभाती है। आप महलों, किलों और राजसी नजारों को फोटोशूट के लिए चुन सकते हैं। उदयपुर की फतेह सागर झील, जयपुर में आमेर महल, जोधपुर में अजीत भवन पैलेस और जैसलमेर में सूर्यगढ़ किला फोटोशूट के लिए बेस्ट है।

2) लद्दाख

लद्दाख को अपनी मनमोहक खूबसूरती और सुकून देने वाले माहौल की वजह से पसंद किया जाता है। यह जगह इतनी सुंदर है कि हर किसी के दिल को छू लेती है। प्रकृति की प्राकृतिक सुंदरता और शांति चाहने वाले कपल्स इस जगह पर फोटोशूट के लिए जा सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों के सामने क्लीक की गईं तस्वीरें सुंदर आएंगी।

3) गोवा

गोवा कपल्स के प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। बीच के किनारे पार्टनर के साथ आप अच्छी तस्वीरें क्लीक करवाने के साथ कुछ यादगार पलों को भी बिता सकते हैं। फोटोशूट के लिए यहां पर कई लोकेशन मिल जाएंगी।

4) मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी हरी-भरी हरियाली, धुंध भरे नजारों के लिए फेमस है। प्रकृति की सुंदरता चाहने वाले कपल्स यहां सुंदर शूट करववा सकते हैं। सुंदर तस्वीरें कैद करने के लिए यहां कई जगह हैं।

5) मुंबई

सपनों का शहर मुंबई भी प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है। यहां पर फोटोशूट के लिए कई जगह हैं। आप मुंबई के आसपास के हिल स्टेशन पर भी तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले मन में आते हैं ढेरों सवाल, यहां पढ़िए जवाब
ये भी पढ़ें:तपती गर्मी में बच्चों के साथ घूम आएं ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन

SOURCE : LIVE HINDUSTAN