Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/Alia_Bhatt_1748052564793_1748158261746.jpgआलिया भट्ट ने पहले दिन कान के रेड कारपेट पर बेज कलर के ऑफ शोल्डर मरमेड गाउन के साथ एंट्री ली थी। वहीं, दूसरे लुक की बात करें तो आलिया ने नेवी ब्लू शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। लेकिन उनके सेकेंड लुक को देख फैंस उनके प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। आलिया ने कान 2025 में अपना डेब्यू किया है। ऐसे में हर कोई उनके लुक को लेकर काफी एक्साइटेड दिखा। आलिया ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने लुक से न सिर्फ कान के रेड कारपेट पर हर किसी को इंप्रेस किया। बल्कि फैंस भी उनके लुक के मुरीद हो गए। लेकिन आलिया के सेकेंड लुक को देख फैंस उनके प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं।
कान के लुक ने जीता दिल
आलिया भट्ट ने पहले दिन कान के रेड कारपेट पर बेज कलर के ऑफ शोल्डर मरमेड गाउन के साथ एंट्री ली थी। वहीं, दूसरे लुक की बात करें तो आलिया ने नेवी ब्लू शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस ने अपने दोनों लुक्स में रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए। लेकिन ऐसे में फैंस ने कुछ अलग ही नोटिस कर लिया।
क्या प्रेग्नेंट हैं आलिया?
दरअसल, आलिया भट्ट के दूसरे लुक यानी नेवी ब्लू शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में उन्हें का देखकर सोशल मीडिया यूसर्ज एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं। इस बॉडीकॉन ड्रेस में लोगों ने आलिया का बेबी बंप नोटिस किया और उनकी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल कर रहे हैं।
लोगों दे रहे बधाई
आलिया की इस तस्वीर पर कमेंट कर कई यूजर्स जहां एक तरफ उनकी प्रेग्नेंस को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स तो ऐसे हैं जो उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या ये प्रेग्नेंट हैं?’ एक दूसरा लिखता है, ‘पता नहीं ऐसा क्यों लग रहा है के ये फिर से प्रेग्नेंट हैं।’ एक ने लिखा, ‘ये प्रेग्नेंट लग रही हैं, क्या ऐसा सिर्फ मुझे लग रहा है?’ एक लिखता है, ‘क्या दूसरी बार बधाई देने का मौका आ रहा है?’ ऐसे कई और कमेंट्स सामने आ रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN