Source :- NEWS18

नई दिल्ली. आमिर खान की ‘लगान’ कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. यह सिर्फ शानदार स्टारकास्ट ही नहीं, बल्कि दमदार कहानी की वजह से भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. ‘मदर इंडिया’ और ‘सलाम बॉम्बे’ के बाद ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली तीसरी इंडियन फिल्म ‘लगान है. यह फिल्म उन एक्टर्स के लिए वरदान साबित हुई, जो लंबे समय से बड़े ब्रेक का इंतजार कर रहे थे. हाल ही में दया शंकर पांडे ने बताया कि उन्हें फिल्म में गोली का रोल कैसे मिला था.

यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में दया शंकर पांडे ने बताया कि उन्हें शूटिंग शुरू होने से सिर्फ चार दिन पहले ही लगान में काम मिला था. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान को फोन कर जमकर अपना गुस्सा भी निकाला था, क्योंकि आमिर खान ने एक्टर को फिल्म में कोई रोल नहीं दिया. उस वक्त दया शंकर की पत्नी प्रेग्नेंट थीं और उन्हें काम की सख्त जरूरत थी, ताकि घर का खर्च चल सके.

आमिर खान पर निकाली थी अपनी भड़ास
दया शंकर पांडे ने बताया, ‘मैं आमिर जी को पहले से जानता था और तब तक मैं आशुतोष गोवारिकर जी के साथ दो फिल्में कर चुका था, जिन्हें मैं अपना दोस्त भी मानता हूं. मैं शुरू में इस प्रोजेक्ट लगान से नहीं जुड़ा था, लेकिन मुझे पता था कि यह फिल्म उत्तर भारत के एक गांव पर बेस्ड है. इसी वजह से मेरे अंदर से एक तरह का गुस्सा भी था. गुस्से में मैंने प्रोड्यूसर आमिर खान साब को फोन किया और कहा कि यह फिल्म गांव वालों पर आधारित है और अगर मुझे ऐसी फिल्म में भी कास्ट नहीं किया गया, तो फिर कौन करेगा? क्या यश चोपड़ा जी और करण जौहर जी, जो स्विट्जरलैंड जैसे लोकेशन पर फिल्में बनाते हैं, मुझे अपनी फिल्मों में लेंगे? आप कहते हैं कि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं, तो फिर आप ही मुझे कास्ट क्यों नहीं कर रहे? ये सब सुनकर आमिर जी जोर-जोर से हंसने लगे और उन्होंने मेरी बात को अपने मन में रख लिया.’

इंडियन सुपरस्टार की अमीर पत्नी, चलाती है 77000 करोड़ का बिजनेस, नेट वर्थ जान चकरा जाएगा दिमाग

आमिर खान ने लगान में दिया अहम रोल
उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं तनाव में रहता था. एक दिन मैं रात को डिनर कर था, तभी लैंडलाइन फोन बजा. मुझे आज भी वो तारीख और समय याद है 26 दिसंबर, 1999. मैंने फोन उठाया, तो दूसरी तरफ आमिर खान थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि आजकल क्या कर रहे हो? मैंने कहा कि एक-दो फिल्मों और कुछ टीवी शोज कर रहा हूं. फिर उन्होंने पूछा कि लगान करोगे? मैंने तुरंत हां कह दिया. उन्होंने कहा कि कल सुबह उनके ऑफिस आ जाओ और रीना जी (तब आमिर की पत्नी रीना दत्ता) से मिलो. उन्होंने यह भी बताया कि मेरे लिए एक अच्छा रोल है और शूटिंग का शेड्यूल कम से कम 4-5 महीने लंबा होगा. उन्होंने जो-जो कहा मैं बस हां करता गया.’

रीना दत्ता ने दया से कही थी ये बात
दया शंकर पांडे ने रीना दत्ता से हुई मुलाकात को याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक खास अनुरोध किया था. उन्होंने रीना से कहा, ‘मेरी पत्नी प्रेग्नेट हैं और पूरा घर मेरी कमाई से चलता है. इसलिए हो सकता है कि बीच-बीच में मुझे कुछ पैसों मदद की जरूरत पड़े. रीना जी ने तुरंत कहा कि अपनी पत्नी को मेरा फोन नंबर दे दो और कहो कि अगर किसी भी चीज की ज़रूरत हो, तो मुझे बिना झिझक कॉल करें.’

साइन करते ही मिली थी बड़ी रकम
एक्टर ने आगे बताया, ‘रीनाजी ने मुझे जो साइनिंग अमाउंट दिया था, वह इतनी बड़ी रकम थी कि उससे एक महीने का खर्च आसानी से चल सकता था. फिर रीना जी ने मुझे बताया कि मेरे पास कोई मेकअप मैन या असिस्टेंट (बॉय) नहीं होगा. यह सुनकर मैं थोड़ा हंस पड़ा, क्योंकि आज तक मुझे असिस्टेंट नहीं मिला. दिलचस्प बात यह है कि लगान के लिए मैं इकलौता ऐसा एक्टर था, जिसने कोई वर्कशॉप नहीं की. बाद में मुझे पता चला कि मेरे लिए एक रिटर्न टिकट तैयार था. अगर मेरा पहला सीन उस तरह से नहीं बन पाता, जैसा उन्होंने सोचा था तो मुझे चुपचाप वापस भेज दिया जाता. मगर सौभाग्य से सब कुछ अच्छे से हो गया.’

SOURCE : NEWS18