Source :- NEWS18
Last Updated:January 21, 2025, 17:36 IST
Dev Anand Film Johny Mera Naam: देव आनंद की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसमें हेमा मालिनी ने फीमेल लीड का रोल निभाया था. कमाल की बात है कि यह फिल्म प्रोड्यूसर की नींद की वजह से बॉक्स ऑफिस प…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रोड्यूसर ने ली नींद की बस 1 झपकी.
- 55 साल पहले सुपरहिट हुई थी फिल्म.
- बॉक्स ऑफिस पर हुआ था करिश्मा.
नई दिल्ली. दमदार कहानी ही किसी भी फिल्म की कामयाबी का रास्ता खोलती है. अगर कहानी में दम नहीं है, तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पिटना तय है. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि प्रोड्यूसर की नींद की वजह से कोई फिल्म सुपरहिट हुई है. दरअसल, आज से लगभग 55 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा ही करिश्मा हुआ था. चलिए हम आपको पूरी कहानी बताते हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘जॉनी मेरा नाम’.
देव आनंद की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसमें हेमा मालिनी हीरोइन रहीं. वहीं, प्राण, प्रेमनाथ मल्होत्रा, जीवन धर और अन्य कई सितारे अहम किरदारों नजर आए थे. सिल्वर स्क्रीन पर देव आनंद और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री छा गई थी. ‘जॉनी मेरा नाम’ का डायरेक्शन देव आनंद के भाई विजय आनंद ने किया था और प्रोड्यूसर थे गुलशन राय.
प्रोड्यूसर की वजह से सुपरहिट हुई थी फिल्म
आपको जानकार हैरानी होगी कि ‘जॉनी मेरा नाम’ को सुपरहिट कराने का क्रेडिट न देव आनंद और न ही हेमा मालिनी को दिया जाता है, बल्कि इसकी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रोड्यूसर का था. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जॉनी मेरा नाम’ के ट्रायल के दौरान गुलशन राय सो गए थे और इस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी.
सुपरहिट हुई थी देव आनंद और हेमा मालिनी की ‘जॉनी मेरा नाम’.
क्या है पूरा मामला?
गुलशन राय ‘ज्वेल थीफ’ और ‘जॉनी मेरा नाम’ के ट्रायल के दौरान सो गए थे. उस जमाने में ऐसा कहा जाता था कि अगर वह फिल्म के ट्रायल के दौरान सो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि फिल्म सफल होगी. अगर वह नहीं सोते हैं, तो इसका मतलब है कि फिल्म फ्लॉप होगी. ‘जोशीला’ के ट्रायल के दौरान गुलशन राय नहीं सोए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
देव आनंद- हेमा मालिन की फिल्में
बताते चलें कि देव आनंद और हेमा मालिनी की ‘जॉनी मेरा नाम’ साल 1970 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. यह पहली फिल्म थी, जिसमें देव आनंद और हेमा मालिनी ने एक साथ काम किया था. इसके बाद दोनों सितारे ‘तेरे मेरे सपने’, ‘शरीफ बदमाश’, ‘जोशीला’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘अमीर गरीब’, ‘सच्चे का बोल बाला’, सेंसर इन 2001 और अमन का फरिश्ते जैसी फिल्मों में नजर आए थे.
Delhi
January 21, 2025, 17:36 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18