Source :- KHABAR INDIATV
जोश हेजलवुड
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से होगी, जिसको लेकर अभी ये फैसला होना कि किन 2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा और किसके बीच एलिमिनेटर मैच। आरसीबी की टीम के लिए प्लेऑफ मुकाबलों से पहले एक गुड न्यूज आ गई है जिसमें उन्होंने इस सीजन के एक हफ्ते सस्पेंड होने का फायदा भी मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेल रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे में लगी चोट के बाद वापस अपने देश लौट गए थे, जिसके बाद उनके वापस आने की उम्मीद काफी कम लग रही थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर प्लेऑफ से पहले स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में खेल सकते हैं हेजलवुड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अभी लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलना है जिसमें उनका सामना 27 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसी बीच आरसीबी ने 25 मई की देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए जोश हेजलवुड के स्क्वाड के साथ फिर से जुड़ने की जानकारी दी। वहीं हेजलवुड ने भी किट बैग की फोटो को पोस्ट किया, जिसके बाद अब ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि हेजलवुड टीम के आखिरी लीग मुकाबले में भी खेल सकते हैं ताकि उन्हें प्लेऑफ से पहले अपनी फिटनेस को परखने का भी मौका मिल सके।
आरसीबी के लिए आखिरी लीग मुकाबला काफी अहम
प्लेऑफ के लिए टॉप-2 की पोजीशन पर यदि आरसीबी को खत्म करना है तो उनके लिए लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला काफी अहम है जिसमें अभी उनके 13 मैचों में जहां 17 अंक हैं तो वहीं लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करने से उनके 19 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए आरसीबी को गुजरात, मुंबई और पंजाब किंग्स के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, कुछ समय पहले तक था गुमनाम
IPL में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा, एक ही सीजन में इतनी बार बना दिए 200+ रन; रचा इतिहास
SOURCE : KHABAR INDIAN TV