Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
नितीश राणा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब बीच सीजन में उनको एक और झटका लगा है, जब उसके स्टार खिलाड़ी नितीश राणा चोटिल हो गए हैं। वह चोटिल होने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं।

कप्तान रियान पराग ने दिया अपडेट

KKR के खिलाफ मैच में टॉस के समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने बताया है कि नितीश राणा को चोट लगी है और इसी वजह से वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं टॉस हार गया है। मैदान पर पेशेवर होना चाहिए। इसमें बहुत मेहनत लगती है। हमें अपने सम्मान के लिए खेलना होगा। इसके अलावा मैदान में और अधिक ऊर्जा लाने की जरूरत है। हम एकजुट होकर प्रयास करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं। कुमार कार्तिकेय की जगह वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। कुणाल राठौर और युद्धवीर को टीम में शामिल किया गया है।

नितीश राणा के लिए राजस्थान ने चुकाई थी मोटी रकम

नितिश राणा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन मौजूदा सीजन वह अपने प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 11 मैचों में कुल 217 रन बनाए हैं। राजस्थान से पहले वह केकेआर और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 2853 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है राजस्थान रॉयल्स की टीम

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। इसी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन ही जीते हैं। 8 मैच हारे हैं। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.780 है। वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

पंजाब किंग्स ने कर दिया मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान, ये धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी लेगा जगह

पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी लखनऊ, कुछ ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV