Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/01/1200x900/shah_rukh_khan_skirt_1746105300333_1746105313834.png

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर करण जौहर ने तमाम फिल्मों में साथ काम किया है। पर क्या आप जानते हैं कुछ सालों पहले शाहरुख खान ने करण जौहर की एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। शाहरुख ने अब फिल्म रिजेक्ट करने का कारण बताया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
फिल्म के लिए शाहरुख खान को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- मैं पैंट्स में ठीक हूं

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिय यानी वेव्स 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की। शाहरुख खान ने महिला सम्मान से लेकर आज की पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर तमाम बातें कीं। इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि कुछ साल पहले करण जौहर उनके पास एक फिल्म लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। शाहरुख ने फिल्म रिजेक्ट करने का कारण भी बताया।

करण जौहर की फिल्म क्यों की थी रिजेक्ट?

शाहरुख खान और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। लेकिन कुछ साल पहले करण जौहर उनके पास एक फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे थे। शाहरुख खान ने उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण बताते हुए शाहरुख खान बोले, “कुछ साल पहले केजो (करण जौहर) मेरे घर एक ऐसी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे जिसके लिए मुझे पूरी फिल्म के दौरान स्कर्ट पहननी थी।वो इकलौती बार था जब मैंने अपने कदम पीछे लिए थे।” शाहरुख खान ने कहा कि मैंने सोचा कि ऐसा तो नहीं होगा यार कि मैं स्कर्ट पहनकर पिक्चर में काम करूं। शाहरुख ने कहा कि वो फिल्म पुराने समय की उन फिल्मों में से एक थी जिसमें आदमी स्कर्ट पहनते थे। लेकिन आदमी स्कर्ट पहनते थे, मेरे जैसे आदमी नहीं।

शाहरुख खान की इस बात कर करण जौहर ने सफाई देते हुए कहा कि शाहरुख खान के किरदार को स्क्रीन पर स्कर्ट पहननी थी। शाहरुख ने करण की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- “वो किरदार के लिए तू खुद स्कर्ट पहनके, खुद एक्टिंग करना, जब तेरा दिल हो। मैं पैंट्स में ठीक हूं।”

इनसाइडर और आउटसाइडर वाली बहस पर क्या बोले शाहरुख

इस दौरान शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में लंबे वक्ते से होती आ रही इनसाइडर और आउटसाइडर वाली बहस पर भी बात की। शाहरुख खान ने कहा कि बहुत जरूरी है किसी भी दुनिया (इंडस्ट्री) में जगह बनाना। अगर आप खुद पर तरस खाते रहेंगे तो आप इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।

उन्होंने आगे बताया, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, मैंने मान लिया था कि ये मेरी दुनिया है और इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहों के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चांदी की थाली में सजाकर दुनिया आपको जगह नहीं देगी, अपनी जगह बनाना आप पर निर्भर करता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN