Source :- KHABAR INDIATV
‘द वर्ल्ड ऑडियो विजुअस एंड एंटरटेनमेंट समिट’
‘द वर्ल्ड ऑडियो विजुअस एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (WAVES 2025) का गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए इस 4 दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड के सभी सितारे शामिल हो रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण जैसी फिल्मी हस्तियां यहां शिरकत करने वाले हैं। इसके साथ ही यहां पंचायत सीरीज के सचिव का भी जलवा देखने को मिलने वाला है। यहां WAVES समिट में पंचायत सीरीज ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाने के बाद पंचायत की चमक WAVES में भी दिख रही है। इस सीरीज को यहां स्पॉटलाइट किया गया है। सीरीज को इस बात के लिए यहां स्पॉटलाइट में रखा गया कि इसने जमीनी स्तर की कहानियों और ग्रामीण जीवनशैली को छोटे पर्दे की जान बना दिया। पंचायत सीरीज को इस कन्वेंशन के तीसरे दिन स्पॉटलाइट किया जाएगा। इस दिन सीरीज के एक्टर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैजल मलिक जैसे कलाकार शामिल होंगे।
बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बीच स्पॉटलाइट में होगी पंचायत
प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के पहले सीजन ने ही लोगों का दिल जीत लिया था। सीरीज में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी का किरदार निभाया है। सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। जिसके चलते ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक बन गई थी। बीते दिनों फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में इस सीरीज का बोलबाला देखने को मिला था। सीरीज में ग्रामीण जीवनस्तर को पर्दे पर बारीकी से दिखाने के लिए सराहा जाता है। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और चौथे का भी दर्शकों को इंतजार है। सीरीज के तीनों सीजन को खूब प्यार मिला है।
क्या है Waves 2025?
‘द वर्ल्ड ऑडियो विजुअस एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (WAVES 2025) मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य एक ऐसा क्रिएटिव मंच तैयार करना है जहां फिल्म मेकर्स, कहानीकार और कला की दुनिया के महारथी अपने विचार, कंटेंट की नई दिशा और बेहतरीन सराहे गए काम की समीक्षा के साथ भविष्य की प्लानिंग करना है। ये समिट 4 दिनों तक चलेगी और इसके बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी समेत तमाम सितारे शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही यहां स्पॉटलाइट में उन फिल्मों और सीरीज को रखा जाएगा जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना खास निशान छोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसका उद्घाटन कर दिया है। ये समिट जियो कन्वेंशन सेंटर में हो रही है जो अपने आप एक कला के प्रदर्शन की विश्वस्तरीय जगह बनी है। बीते कुछ समय पहले ही इसका उद्घाटन हुआ था और दुनिया में इस तरह का ये पहला और अनोखा कन्वेंशन सेंटर है।
SOURCE : KHABAR INDIATV