Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/15/1200x900/Rahul_Gandhi_phule_1747329707363_1747329712358.png

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले देखने पहुंचे थे। राहुल गांधी पीवीआर में ये फिल्म देखने पहुंचे थे। उन्होंने अपने इंंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
फुले फिल्म देख ‘भावुक’ हुए राहुल, फोटो शेयर कर लिखा- ‘आज हमारे समाज और देश…’

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रलेखा और प्रतीक गांधी की फिल्म फुले देखी। फुले की रिलीज से पहले काफी विवाद देखने को मिला था। फिल्म पर आरोप लगा था कि फिल्म में ब्राह्मणों को लेकर गलत चीजें दिखाई गई हैं। सीबीएफसी ने भी फिल्म में काफी कांट-छांट की मांग की थी। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इसपर नाराजगी भी जताई थी। अब राहुल गांधी के फिल्म देखने से कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें राहुल गांधी सिनेमाघर में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी ने पोस्ट में क्या लिखा?

राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “बिहार दौरे पर आज पटना के Inox Mall में प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फुले मूवी देखकर भावुक हो गया। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी का जीवन ही आज हमारे समाज और देश का इस राह पर मार्गदर्शन कर सकते हैं।”

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

पीवीआर पहुंचे राहुल गांधी का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। राहुल गांधी के इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने राहुल गांधी की तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने राहुल गांधी को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा- बिहार आकर पीवीआर में फिल्म देखने की जगह राहुल गांधी को दलित इलाके में जाकर असली जीवन देखना चाहिए था। वहीं, एक यूजर ने लिखा- राहुल गांधी का इस फिल्म देखने का मतलब है कि वो सामाजिक न्याय की शक्तिशाली कहानियों से जुड़ रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN