Source :- LIVE HINDUSTAN

फेयरेवल साड़ी लुक

गर्ल्स को साड़ी का खूब क्रेज होता है। खासतौर पर स्कूल में हो रहे 12वीं क्लास के फेयरवेल पार्टी में लड़कियां जरूर साड़ी पहनती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां साड़ी चुनने को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। अगर आपका भी फेयरवेल होने वाला है और सहेलियों में सबसे हटके लुक चाहती हैं तो इस कलर्स की साड़ी को चुनें। सारी क्लासमेट के बीच बस आप ही आप दिखेंगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN