Source :- LIVE HINDUSTAN

फोन में नेटवर्क न आने या खराब सिग्नल के कारण कई बार हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम आपको कुछ काम की ट्रिक बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फिर से अपने फोन में नेटवर्क को रीस्टोर कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क या खराब है सिग्नल? इन ट्रिक्स की मदद से दूर होगी परेशानी

फोन में नेटवर्क न आने या खराब सिग्नल के कारण कई बार हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क न होने के कारण इमर्जेंसी में कॉल करने में परेशानी, रोड ट्रिप पर जीपीएस यूज न कर पाना या इंटरनेट से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पाता। अच्छी बात यह है कि फोन में खराब सिग्नल या कम नेटवर्क की समस्या को आप खुद भी ठीक कर सकते हैं। हम आपको आईफोन और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए कुछ काम की ट्रिक बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फिर से अपने फोन में नेटवर्क को रीस्टोर कर सकते हैं।

1. एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करें

यह एक सिंपल ट्रिक है। नेटवर्क न होने की स्थिति में आप सबसे पहले इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं। एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करने से आपके फोन के वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ मोबाइल नेटवर्क भी रिफ्रेश हो जाता है। इससे डिवाइस को बेहतक सिग्नल को सर्च करने में भी आसानी होती है।

2. फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें

एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफर करने से काम नहीं बना, तो आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन का वाई-फाई, मोबाइल डेटा और ब्लूटूथ रीसेट हो जाएगा। ध्यान रहे कि ऐसा करने से आपके सेव वाई-फाई पासवर्ड, वीपीएल या कोई स्पेशल सेटिंग डिलीट हो जाएगी।

सम्बंधित सुझाव

3. कैरियर सेटिंग्स और सॉफ्टवेयर अपडेट्स को चेक करें

स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कभी-कभी डिवाइसेज के कॉल्स, डेटा और टेक्स्ट मेसेज सिग्नल को बेहतर करने के लिए अपडेट रोलआउट करते हैं। इन अपडेट्स को कैरियर सेटिंग्स कहा जाता है। आप इस अपडेट को जरूर चेक किया करें। आईफोन्स में यह ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है। कुछ ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में यह ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है, लेकिन कुछ में आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे चेक करना होगा।

ये भी पढ़ें:यूजर्स की मौज, ₹7999 में मिल रहे सैमसंग, रेडमी और टेक्नो के शानदार 5G फोन

4. सिम निकाल कर फिर से लगाएं

अगर आपका फोन पुराना है और उसमें नेटवर्क से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो सिम कार्ड निकाल कर उसे फिर से लगाएं। इस तरीके से फोन में सिग्नल न आने की समस्या दूर हो सकती है। कई बार सिम पर गंदगी जमा हो जाने से भी ऐसी समस्या आने लगती है। वहीं, अगर आपको सिम डैमेज लगता है, तो उसे नए से रिप्लेस कर दें।

(Photo: burnerapp)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN