Source :- LIVE HINDUSTAN
फ्रिज के आस-पास ना रखें ये चीजें
फ्रिज का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। खाने को फ्रेश रखना हो या ठंडी-ठंडी बर्फ जमाकर खाना हो, फ्रिज ने बहुत सी चीजें को आसान बना दिया है। फ्रिज अक्सर रसोई में रखा रहता है और कई बार जगह का जुगाड़ करते-करते हम उसके आसपास ऐसी चीजें रख देते हैं, जो फ्रिज को खराब कर सकती हैं। ये चीजें फ्रिज की कूलिंग को कम करने और कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा दवाब डालने का काम कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपका बिल ज्यादा आ रहा है, फ्रिज बार-बार खराब हो रहा है या उसकी कूलिंग वीक हो गई है; तो हो सकता है आपकी ये गलतियां जिम्मेदार हों।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN