Source :- LIVE HINDUSTAN

Flipkart vs Amazon, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बस ही कुछ ही घंटों बाद सेल शुरू होने जा रही हैं। अगर आप iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में iPhone मॉडल कितने सस्ते मिलेंगे।

Flipkart vs Amazon, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बस ही कुछ ही घंटों बाद सेल शुरू होने जा रही हैं। अगर आप iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में iPhone मॉडल कितने सस्ते मिलेंगे। फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ही आईफोन डील का खुलासा कर दिया है। देखें लिस्ट

amazon great summmer sale iphone deals

iPhone 16e

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि SASA LELE सेल में आईफोन 16e मॉडल 55,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। जबकि अमेजन ने टीज किया है कि ग्रेट समर सेल में आईफोन 16e मॉडल 52,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। यानी अगर आप iPhone 16e अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। ध्यान रहें कि इस कीमत में खरीदने के लिए सभी ऑफर्स का लाभ लेना होगा।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

iPhone 15

अमेजन सेल में आईफोन 15 मॉडल 56,749 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि ऐप्पल की साइट पर इसके बेस 128GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। अमेजन में iPhone 16e और iPhone 15 के अलावा अन्य किसी आईफोन मॉडल की डील प्राइस को टीज नहीं किया है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

फ्लिपकार्ट की iPhone डील्स

फ्लिपकार्ट सेल के टीजर पेज के अनुसार, सेल में मिल रहे ऑफर के बाद iPhone 13 मॉडल 39,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, iPhone 14 मॉडल 49,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, iPhone 16 मॉडल 59,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, iPhone 16 Plus मॉडल 69,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, iPhone 16 Pro मॉडल 99,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, iPhone 16 Pro Max मॉडल 1,24,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा मिलेगा।

flipkart sasa lele sale iphone deals

SOURCE : LIVE HINDUSTAN