Source :- KHABAR INDIATV
तुषार कपूर
‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी बेहतरी कॉमेडी मूवी में अपने किरदारों के लिए मशहूर तुषार कपूर फिल्म ‘कपकापी’ के साथ आठ साल बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े भी हैं। इसमें दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी को दिखाया गया है, जो दूसरी दुनिया की आत्माओं से संपर्क बनाने के लिए ओइजा बोर्ड के साथ एक गेम खेलने का फैसला करते हैं। ओइजा बोर्ड के बारे में अपना खुद का अनुभव शेयर करते हुए, तुषार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बचपन में इसे मजे के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन अब वह इन सबसे दूर हैं।
तुषार कपूर कभी नहीं करना चाहते ये काम
‘कपकापी’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुषार कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दूसरी दुनिया की आत्माओं को बुलाने के लिए ओइजा बोर्ड या कोई भी गेम सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित होना चाहिए। जब एएनआई ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी भूत पिचाश से बातचीत करने का मौका मिला है क्योंकि इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस पर, एक्टर ने जवाब दिया, ‘ये मेरी सच्ची घटनाएं नहीं हैं। लोगों ने ये चीजें की हैं, जिनके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। मैंने बचपन में इसे मजे के लिए किया था, लेकिन मैंने इसे बड़े पैमाने पर करने की कोशिश नहीं की और न ही भविष्य में करना चाहता हूं। यह बेहतर होगा कि इसे फिल्मों तक ही सीमित रखा जाए।’
दूसरी दुनिया से न करें छेड़छाड़
‘गोलमाल’ एक्टर ने आगे कहा कि अगर लोगों को दूसरी दुनिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए। तुषार ने कहा, ‘दूसरी दुनिया या अज्ञात को क्यों परेशान करना… जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है, सिवाय उन लोगों के जिन्हें उस दुनिया की समझ है। उन्हें भी इसे सुरक्षा के साथ करना चाहिए। मैं सिर्फ उस हद तक जिज्ञासु हूं जहां लोग हॉरर फिल्म देख सकें और ऐसी कहानियों से मनोरंजन पा सकें। लेकिन, इसके साथ ओइजा बोर्ड प्रयोग करने की कोशिश करना, कुछ ऐसा है जो मैं नहीं करूंगा। मैं कहूंगा कि हमें शांति से रहना चाहिए और उन्हें भी आराम से रहने देना चाहिए।’
तुषार कपूर इस एक्टर संग मचाएंगे धूम
‘कपकापी’ का निर्देशन दिवंगत फिल्म निर्माता संगीत सिवन ने किया था, जो ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV