Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/Raghubeer_Yadav_1736594123949_1736594133611.jpg‘पंचायत’, ‘पीपली लाइव’, ‘चाचा चौधरी’ और ‘लगान’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके एक्टर ने अपनी शुरुआत दूरदर्शन पर ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसे शोज करके की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रघुबीर यादव 11वीं क्लास में ही अपना घर छोड़कर भाग गए थे और फिर काफी स्ट्रगल करके उन्होंने अलग-अलग तरह के हुनर तराशे और फिर जब 20 साल बाद वो अपने गांव वापस लौटे तो हर कोई उनसे अपना रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर रहा था। रघुबीर यादव ने एक इवेंट के दौरान यह किस्सा सुनाया था जिस पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए लेकिन साथ ही सोचने को भी मजबूर हो गए।
फेल होने के डर से भाग गए थे
रघुबीर यादव ने बताया, “हुआ यह कि मुझे साइंस दिलवा दी गई थी। तो 11वीं बोर्ड से होता था वहां तो एग्जाम देने के बाद तय था कि मैं फेल होने वाला हूं। तो शाम के वक्त मैं वहीं बस मातम मना रहा था कि कैसे जियूं मैं, जिंदगी आगे कैसे चलेगी। हमारे वहां पर एक प्रोफेशनल भगौड़ा था, वो महीने में तीन बार भाग जाता था। वो कमबख्त पता नहीं कहा से आ गया। मैंने उससे कहा कि यार क्या करूं, मैं फेल हो जाऊंगा। उसने पूछा- भागोगे? मैंने कहा- हां।” रघुबीर यादव ने आगे यह भी बताया कि उनकी भागने की प्लानिंग और वापसी कैसी रही।
20 साल बाद जब घर लौटे तो…
एक्टर ने कहा, “करीब 10-11 बजे हम वहां से निकले और जब मैं भाग गया था तो बहुत से रिश्तेदार मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि अरे हमें तो लगा था कि अब तुम लक्ष्मी टाकीज के पर्दे पर ही दिखाई दोगे। टीवी पर और सब जगह वो पूरा आ रहा था कि नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल गया है तो सारे लोग कहने लगे कि हां हमने तो तभी कह दिया था ना कि हां यह कुछ करके ही लौटेगा। सब रिश्तेदार बन गए थे मेरे।” रघुबीर यादव का यह किस्सा कुछ हद तक यह भी बताता है कि कैसे जब तक आप कामयाब नहीं होते आपकी कोई पूछ नहीं होती है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN