Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
नीना गुप्ता।

नीना गुप्ता अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। खासतौर पर अपने बिना शादी के मां बनने के फैसले को लेकर, उन्हें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। नीना गुप्ता 80 के दशक में चर्चित क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसी दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं। वह विवियन के बच्चे की मां बनने वाली थीं, लेकिन विवियन पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में उन्होंने नीना से शादी करने से इनकार कर दिया। इस मुश्किल घड़ी में नीना ने अपने और अपने होने वाले बच्चे के लिए फैसला लिया। उन्होंने बिना शादी ही अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। लेकिन, वह भावनात्मक रूप से टूट चुकी थीं। इस दौरान एक शख्स ने उनका खूब साथ दिया। ये शख्स थे फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और कॉमेडियन सतीश कौशिक।

जब बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता

फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो’’ और ‘‘मि. इंडिया’’ में यादगार हास्य भूमिकाएं निभाने वाले मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक ने मार्च 2023 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया। उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’ में नीना गुप्ता के साथ अभिनय किया था। नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में सतीश कौशिक से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जब वह प्रेग्नेंट थीं तो सतीश कौशिक ने उनके सामने एक बेहद चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा।

जब सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को दिया शादी का प्रस्ताव

नीना गुप्ता ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में बताया है कि सतीश कौशिक को जब पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं और विवियन रिचर्ड्स से उनकी शादी नहीं हो रही है तो सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, ताकि वह उनके बच्चे के पिता बन सकें। सतीश कौशिक के इस प्रस्ताव से नीना गुप्ता की आंखें भर आईं, लेकिन उन्होंने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया और अकेले ही अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश की।

बच्चा काला हुआ तो कह दूंगा मेरा है

सतीश कौशिक के 67वीं बर्थ ऐनिवर्सरी पर उनके क्लोज फ्रेंड्स और फिल्मी सितारों ने उन्हें जी भरकर याद किया। सतीश कौशिक के लिए अनुपम खेर ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के उस प्रस्ताव को फिर याद किया और कहा- ‘उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी और बहुत टेंशन में थी, क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी में कुछ दिक्कत थी। मेरी प्रेग्नेंसी बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल थी। मैं उन दिनों ज्यादा लोगों से नहीं मिलती थी। एक ओम और एक सतीश कौशिक थे, जिनसे मैं मिलती थी। मैं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर परेशान चल रही थी, प्रेग्नेंसी के चलते शूट भी नहीं कर रही थी। तभी सतीश कौशिक मेरे पास आए, उन्हें पता था कि बच्चे का पिता कौन है। मैं रो रही थी और वह मुझसे कहते हैं- नैंसी तू चिंता मत कर, अगर तेरा बच्चा काला हुआ तो मैं सबको बोल दूंगा कि मेरा है।’

कैसा था सतीश कौशिक की पत्नी का रिएक्शन?

खुद सतीश कौशिक ने भी इसके बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने नीना गुप्ता की प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था और इसके बाद उनकी दोस्ती और मजबूत हो गई। दोनों 1975 से एक दूसरे को जानते थे। उनकी पत्नी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वह दोनों की दोस्ती को समझती थीं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV