Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 12, 2025, 17:29 IST

Deepika padukone ranveer singh: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और ब्रेक पर हैं. अभिनेत्री ने एक होस्ट ने उनसे बच्चे और फिल्मी करियर में से किसी एक का चुनाव करने का सवाल पूछा था. जानिए उ…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड की 33 फिल्मों में काम कर चुकी हैं दीपिका
  • फिलहाल अभिनेत्री ब्रेक पर हैं और दुआ की परवरिश कर रही हैं
  • अगली बार वे Kalki 2898 AD के सीक्वल में नजर आएंगी

नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण जिन्होंने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. और इसके बाद साल 2007 में फराह खान की ‘ओम शांति ओम’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनमें उन्होंने ‘पीकू’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सराहनीय फिल्मों में अभिनय किया है. वे अब तक 33 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और दर्जनों उनके पास पेंडिंग हैं. करियर और निजी जीवन के बीच दीपिका का चुनाव अभिनेत्री कॉफी विद करण सीजन 6 के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट के साथ दिखाई दीं.

रैपिड-फायर राउंड के दौरान, होस्ट करण जौहर ने उनसे बच्चे और फिल्मों के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा गया. दीपिका ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया कि वो दोनों चुनेंगी, ‘फिल्में करते हुए बच्चे..’ वर्क और पर्सनल लाइफ बैलेंस करके ही दीपिका अब तक सफल एक्ट्रेस बनी हुई हैं. दीपिका ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 14 नवंबर, 2018 उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी की और ‘कल्कि एडी 2898’ के प्रमोशन में भी हिस्सा लिया.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल पहले बच्चे की मां बनी हैं और उनकी बेटी का नाम दुआ है. फिलहाल दीपिका अपनी बेटी की परवरिश पर फोकस कर रही हैं और कभी कभी किसी इवेंट में नजर आती हैं. वहीं उनके पति अभिनेता रणवीर सिंह, जिन्हें आखिरी बार करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, अगली बार फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’ में दिखाई देंगे. उनकी ‘किंग’ 2026 के अंत में रिलीज होगी. वहीं दीपिका Kalki 2898 AD के सीक्वल में नजर आएंगी और इसके आने में देरी हो सकती है. क्योंकि दीपिका अभी ब्रेक पर हैं.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘बच्चे या फिल्म करियर…’ दीपिका पादुकोण से किसी एक का चुनाव करने को कहा गया

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18