Source :- LIVE HINDUSTAN

Safety tips for jungle safari: बच्चों की छुट्टियां एंज्वॉय करने और ट्रिप का प्लान किसी जंगल सफारी में जाने का कर रहे हैं तो इन रूल्स को जरूर याद रखें। किसी भी बिन बुलाई आफत से बचने में मिलेगी मदद।

गर्मियों की छुट्टियां स्टार्ट होते ही लोगों का प्लान घूमने का बन जाता है। बच्चों के साथ अगर जंगल सफारी पर जाने का प्लान बना रखा है। तो सफारी से जुड़े कुछ बेसिक रूल्स को जरूर जानना चाहिए। जिससे आप किसी बिन बुलाई आफत में ना फंसे। साथ ही पूरी ट्रिप का मजा आसानी से ले सकें।

कपड़ों का रखें ध्यान

जंगल सफारी के लिए जब भी जाएं तो कपड़ों के रंगों का खास ध्यान रखें। हमेशा ऐसे कपड़े पहनें जो जमीन और घास से ज्यादा मैच करते हों। सफेद, काले,रंगीन या नियॉन कलर के कपड़ों को ना पहनें। जिससे कि आपके कपड़े जानवरों का ज्यादा ध्यान ना खींच पाएं।

फ्लैशलाइट रखें बंद

कैमरे, मोबाइल के कैमरे की फ्लैशलाइट को पूरी तरह से ऑफ रखें। जिससे फोटो खींचते वक्त वाइल्ड एनिमल्स का ध्यान ना खींच लें।

सनस्क्रीन जरूर रखें पास

खुली धूप में घंटों घूमना है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। जिससे सनबर्न से बच सकें।

इनसेक्ट रिपेलेंट लगाएं

जंगल जा रहे हैं तो मच्छर-मक्खी को दूर रखने के लिए इनसेक्ट रिपेलेंट जरूर लगाएं। साथ ही पास में रखें। जिससे किसी कीड़े के काटने पर फौरन लगा सकें।

ग्रुप और जीप के नजदीक ही रहें

जब तक गाइड ना बोले अपनी सफारी से नीचे उतरने की कोशिश ना करें। साथ ही हमेशा जीप सफारी के आसपास ही रहें।

बच्चों को शोर करने से रोकें

वाइल्ड लाइफ देखने जा रहे तो बहुत छोटे बच्चों के साथ ना जाना ही बेहतर होगा। साथ ही बड़े बच्चों को पहले से ही समझाएं कि शोर ना करें और ना ही जंगली जानवरों को कुछ खिलाने की कोशिश करें।

डियो और परफ्यूम ना लगाएं

सेफ्टी रूल्स में ये भी शामिल है। जब सफारी पर जाएं तो किसी खास तरह की गंध वाले डियो,परफ्यूम या इत्र को बिल्कुल ना लगाएं। जंगली जानवर अट्रैक्ट होकर या चिढ़कर हमला बोल सकते हैं।

जंगल में स्टे लें

एक दिन में सारे जानवर नहीं देख सकते। दो से तीन दिन का प्लान है तो सफारी के अंदर बने कॉटेज में रुकने का फैसला करें। ये आपके जंगल सफारी को ज्यादा यादगार बना देगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN