Source :- LIVE HINDUSTAN
अगर आप भी अपने बच्चे को एक सफल और आत्मविश्वासी व्यक्ति बनाना चाहते हैं तो उन्हें बचपन से ही सही और गलत दोस्तों के बीच फर्क करना बताएं। आइए जानते है बचपन से बच्चों को दोस्तों से जुड़ी कौन सी 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए।
आपने अकसर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा, ‘जैसी होगी संगत वैसी होगी रंगत’। बच्चों को एक अच्छी परवरिश देते समय पेरेंट्स खासतौर पर इस बात का ध्यान रखते हैं। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का उठना-बैठना हमेशा अच्छे लोगों के साथ हो, ताकि उनके भीतर अच्छे संस्कार और आदतें आएं। अच्छी संगत ना सिर्फ बच्चे की पर्सनालिटी निखारती है बल्कि उसके सोचने के तरीके पर भी अच्छा असर डालती है। अगर आप भी अपने बच्चे को एक सफल और आत्मविश्वासी व्यक्ति बनाने के साथ उसे बुरी संगत से दूर रखना चाहते हैं तो उन्हें बचपन से ही दोस्ती के ये 5 नियम जरूर बताएं। आइए जानते है बचपन से बच्चों को दोस्तों से जुड़ी कौन सी 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए।
सब एक जैसे नहीं होते
बच्चों को समझाएं हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है। उसी तरह सभी दोस्त भी एक जैसे नहीं होते हैं। आपके दोस्तों की आदतें, सोचने के तरीके और पसंद-नापसंद आपसे अलग हो सकते हैं। ऐसे में आपको उससे नाराज होने की जगह उस बात का सम्मान करना चाहिए।
इच्छा का करेंगे सम्मान
अपने बच्चे को समझाएं कि अच्छे दोस्त हमेशा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं ना कि दोस्त के ऊपर अपनी मर्जी को थोपते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको कोई बात या आदत पसंद नहीं है तो उसे वो इस बात को समझते हुए आपके सामने वो कार्य नहीं करेगा।
गलत व्यवहार करने वाले दोस्त से रहें दूर
अगर बच्चे का कोई दोस्त उसे रोजाना बुली करता है या उसके साथ गलत व्यवहार करता है तो उसे उसका साथ छोड़ने के लिए कहें। बच्चे को समझाएं एक अच्छा दोस्त अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ इस तरह का व्यवहार कभी नहीं करेगा। अच्छे दोस्त हमेशा अपने साथी मित्र की भावनाओं का ध्यान रखते हैं।
आत्मविश्वास से भर देता है सच्चा दोस्त
बच्चे को समझाएं एक अच्छा दोस्त अपने मित्र को हमेशा अच्छे काम के लिए मोटिवेट करता रहता है। जिसकी संगत में रहकर बच्चे को हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने के लिए मिलता है। ऐसे दोस्तों से हमेशा दूर रहना चाहिए, जो आपके भीतर नेगेटिविटी भरने का काम करते हैं।
समस्या को सुलझाने में करेंगे मदद
बच्चे को समझाएं कि अच्छे दोस्त हमेशा एक-दूसरे की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते हैं। जो लोग आपको परेशानी में देखकर खुश होते हैं, ऐसे दोस्तों से दूर रहने में ही भलाई होती है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN