Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप चैनल्स के लिए नया फीचर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर चैनल में शेयर किए गए फोटो, वीडियो, GIFs और लिंक को ब्राउज कर सकते हैं। कंपनी इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
बड़े काम का है WhatsApp का नया फीचर, फोटो, वीडियो और GIFs को सर्च करना हुआ आसान

वॉट्सऐप (WhatsApp) iOS यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है। यह फीचर चैनल्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर चैनल में शेयर किए गए फोटो, वीडियो, GIFs और लिंक को ब्राउज कर सकते हैं। कंपनी ने हाल में इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.2 के लिए रोलआउट करना शुरू किया है और अब यह iOS के लिए भी आ गया है। WABetaInfo ने इस टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.71 में देखा है और इसके स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है।

चैनल हिस्ट्री को नहीं करना होगा स्क्रॉल

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कंपनी कुछ बीटा टेस्टर को डेडिकेटेड चैनल मीडिया और लिंक सेक्शन का ऑपशन दे रही है। इससे वे पूरी चैनल हिस्ट्री को स्क्रॉल किए बिना ही शेयर किए गए सभी फोटो, वीडियो, GIF और लिंक्स को ब्राउज कर सकते हैं। यह नया सेक्शन काफी हद तक वैसी ही है, जिसे यूजर पर्सनल चैट और ग्रुप कन्वर्सेशन में सालों से यूज करते आ रहे हैं। नया फीचर सभी मीडिया और शेयर किए गए कॉन्टेंट का एक ऑर्गनाइज्ड व्यू देता है क्योंकि इसे आसान ब्राउजिंग के लिए कैटिगरी के हिसाब से अलग किया गया है।

फॉलोअर्स और क्रिएटर्स के लिए काम हुआ आसान

इस सेक्शन को चैनल ऐडमिन और फॉलोअर चैनल इन्फो स्क्रीन से ऐक्सेस कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि न केवल क्रिएटर पहले से शेयर किए गए कॉन्टेंट को बेहतर ढंग से मैनेज और रिव्यू कर सकते हैं, बल्कि फॉलोअर भी आसानी से बैक जा सकते हैं और जरूरी जानकारी पा सकते हैं। नए फीचर की मदद से यूजर कीवर्ड याद किए बिना तुरंत अपने काम की मीडिया फाइल का पता लगा सकते हैं। खास बात है कि यह फीचर सभी चीजों को ग्रुप और क्रोनोलॉजी के हिसाब से मैनेज कर देता है, ताकि मैन्युअल सर्च में यूजर्स का समय खराब न हो।

ये भी पढ़ें:80W की चार्जिंग वाले फोन पर तगड़ी डील, मिल रहा ₹3 हजार का फ्लैट डिस्काउंट

गैरजरूरी अपडेट्स को स्क्रॉल करने की जरूरत खत्म

मीडिया और लिंक के लिए कैटिगराइज्ड टैब के साथ यूजर गैरजरूरी अपडेट्स को स्क्रॉल किए बिना ठीक वही फिल्टर कर सकते हैं, जो वे खोज रहे हैं। फोटो, वीडियो, GIF और शेयर किए गए लिंक अलग-अलग सेक्शन में तरीके से मैनेज किए गए हैं, जिससे नेविगेशन तेज और अधिक आसान हो जाता है। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को भी ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

(Photo: Tinkofjournal)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN