Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 23:05 IST

Bollywood Dialogues Against Pakistan: पाकिस्तान के कहने पर भारत सरकार सीजफायर के लिए तैयार हुई थी, लेकिन कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने भारत पर हमला करके सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉल…और पढ़ें

पाकिस्तान को आईना दिखाते बॉलीवुड डायलॉग

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
  • बॉलीवुड डायलॉग्स पाकिस्तान की हालत पर ट्रेंड कर रहे हैं.
  • सनी देओल और अक्षय कुमार के डायलॉग्स चर्चा में हैं.

नई दिल्ली: फिल्म ‘बॉर्डर’ के डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. फिल्म में सनी देओल हो या सुनील शेट्टी, सबने अपने धातक अंदाज से दर्शकों को रोमांचित कर दिया था. ‘बॉर्डर’ का एक डायलॉग बहुत मशहूर है, जो फीजफायर का उल्लंघन करने वाले कायर पाकिस्तान पर सटीक बैठता है- ‘वो कहते हैं सुबह का नाश्ता जैसलमेर में करेंगे, दोपहर का खाना जोधपुर में करेंगे और रात का खाना दिल्ली में खाएंगे. लेकिन आज हम उनका नाश्ता करेंगे. गुरु महाराज ने कहा है- एक खालसा सवा लाख के बराबर होता है. आज उनकी बात सच कर दिखाने का वक्त आ गया है.’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलिडे’ का डायलॉग भारत के जाबांज सैनिकों की मन:स्थिति को बयां कर रहा है- ‘हजारों को मिटाने का इरादा रखने वाले जब वो टेररिस्ट अपनी जान दे सकते हैं, तो हम रक्षा करने वाले नहीं दे सकते.’ फिल्म का एक दूसरा डायलॉग भी काफी चर्चा में है- ‘तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं.’ फिल्म ‘शौर्य’ का डायलॉग भी ट्रेंड में है जिसमें नायक कहता है- ‘बॉर्डर पे मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है...’

अक्षय कुमार की फिल्मों के डायलॉग का बोलबाल
भारतीयों की देशभक्ति की भावना को फिल्म ‘बेबी’ का डायलॉग बखूबी बयां करता है, जो कुछ इस प्रकार है- ‘रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड में इंडियन लिखते हैं.’ अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का डायलॉग है- हमारी सिर्फ एक पहचान है कि हम कुवैती नहीं हिंदुस्तानी हैं. साथ है तो कुछ है वरना नथिंग.

पाकिस्तान के हालात बयां करते हैं डायलॉग
सनी देओल की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का सदाबहार डायलॉग है, जो हर भारतीय की जुबां पर चढ़ा हुआ है. वह कुछ ऐसा है- ‘तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.’ फिल्म का ‘गदर’ का यह डायलॉग भला कौन भूल सकता है, जिसमें सनी देओल गरजते हुए बोलते हैं- ‘अशरफ अली! तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है, इसमें हमें कोई एतराज नहीं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा…हिंदु्स्तान जिंदाबाद.’ फिल्म ‘गदर’ का एक अन्य डायलॉग पाकिस्तान की मौजूदा हालात पर सटीक बैठता है- ‘बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात करते हो?’

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘बरसात से बचने की हैसियत नहीं और…’ पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते बॉलीवुड डायलॉग

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18