Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
रश्मि देसाई।

बॉलीवुड में कई सितारे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। कई सितारे इसके बारे में वो खुलकर बात करने से बचते हैं तो कई ने बड़ी ही बेबाकी से इसके बारे में बात की है और बताया कि उन्हें किस तरह की गंदी हरकत का सामना करना पड़ा। टीवी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस को भी इस अनुभव से गुजरना पड़ा और वो भी तब जब उनकी उम्र सिर्फ 16 साल की ही थी। सालों बाद एक्ट्रेस ने अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया और बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं और ये उनकी जिंदगी का एक भयावह पल था। एक्ट्रेस ने कहा कि करियर की शुरुआत में ही उन्हें इसका सामना करना पड़ा। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई हैं, जिन्हें इस अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा था। 

ऑडिशन के ट्रैप में फंसी थीं एक्ट्रेस

पिंकविला से बातचीत में रश्मि ने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बात करते हुए अपनी लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं उस वक्त एक्टिंग को लेकर काफी उत्साहित थी। एक दिन मुझे ऑडिशन के लिए कॉल आया और मैं बहुत एक्साइटेड होकर वहां पहुंची, लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वहां कोई कैमरा नहीं था और सिर्फ एक शख्स मौजूद था। उस आदमी ने मुझे एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर की जिसमें कोई नशीली दवा मिली हुई थी। उसका इरादा मुझे बेहोश करके मुझ पर मानसिक रूप से हावी होने का था। लेकिन मैंने फौरन सख्ती से मना कर दिया और साफ कहा कि मैं ये सब नहीं करूंगी। किसी तरह हिम्मत करके मैं वहां से अपनी जान बचाकर बाहर निकली और घर पहुंचते ही मां को पूरी घटना बताई।’

16 की उम्र में हुईं कास्टिंग काउच की शिकार

रश्मि ने यह भी स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं, लेकिन कास्टिंग काउच जैसी चीजें एक कड़वी सच्चाई हैं, जिससे कई महिलाएं गुजर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अकेली नहीं हूं जिसने ऐसा अनुभव किया है, कई बड़ी एक्ट्रेसेज को भी इसी तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ा है। फर्क बस इतना है कि कुछ लोग चुप रहते हैं और कुछ, मेरी तरह, सामने आकर अपनी बात रखते हैं। ये घटना मेरे साथ 16 की उम्र में हुई थी।’ एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बस वो करियर की शुरुआत कर रही थी और उस दौर  में ही उन्हें इस तरह के अनुभव से गुजरना पड़ा।

ये था रश्मि की मां का रिएक्शन

रश्मि देसाई ने इसी कड़ी में बताया कि वो वहां से जब जान बचाकर भागी तो घर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने ये अनुभव अपनी मां के साथ साझा किया। उन्होंने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिससे वो फिल्म मेकर पर भड़क गईं। इसके बाद एक्ट्रेस की मां का रिएक्शन भी उतना ही दमदार था। एक्ट्रेस ने बताया, ‘अगले दिन मेरी मां उस शख्स के पास पहुंचीं और उसे जोरदार तमाचा जड़कर सबक सिखाया।’

SOURCE : KHABAR INDIATV