Source :- LIVE HINDUSTAN
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये और अजरबैजान के भारत विरोधी रुख की वजह से फैसला लिया है। ईजमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं।

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) ने तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खून और बुकिंग एक साथ संभव नहीं है। आलोक बाजपेयी ने एक्स पर लिखा- बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं हो सकते। हम Ixigo पर तुर्किये, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग निलंबित कर रहे हैं।
बता दें कि भारतीय ट्रैवल कंपनियां- ईजमाईट्रिप और कॉक्स एंड किंग्स ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्किये और अजरबैजान के भारत विरोधी रुख की वजह से फैसला लिया है।
कॉक्स एंड किंग्स ने क्या कहा
इसके अलावा कॉक्स एंड किंग्स ने कहा कि उसने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये के लिए सभी नए यात्रा विकल्पों को अस्थायी रूप से हटाने का फैसला किया है। कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा- यह निर्णय हमारे और हमारे देश के लोगों के लिए अहम सिद्धांतों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। हम भारतीय यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे विवेक का प्रयोग करें और व्यापक भू-राजनीतिक माहौल में अधिक स्पष्टता होने तक इन गंतव्यों की किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
ईजमाईट्रिप ने भी उठाए कदम
ईजमाईट्रिप ने कहा पर कहा- पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद, यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। चूंकि तुर्किये और अजरबैजान ने पाकिस्तान के लिए समर्थन दिखाया है, इसलिए हम दृढ़ता से सलाह देते हैं कि केवल तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो।
ट्रैवोमिंट का भी फैसला
ट्रैवोमिंट ने कहा कि कंपनी ने भारतीयों द्वारा तुर्किये और अजरबैजान के बहिष्कार के आह्वान का समर्थन करते हुए इन दोनों देशों के लिए सभी यात्रा पैकेजों की बिक्री निलंबित कर दी है। ट्रैवोमिंट के चेयरमैन और सीईओ आलोक के सिंह ने कहा-पाकिस्तान और तुर्किये तथा अजरबैजान जैसे देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच हमने तुर्किये और अजरबैजान के बहिष्कार के भारतीयों के आह्वान का समर्थन करने का फैसला किया है।
ट्रैवोमिंट ने तत्काल प्रभाव से इन देशों के लिए सभी यात्रा पैकेजों की बिक्री निलंबित कर दी है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि तुर्किये और अजरबैजान के लिए मौजूदा बुकिंग रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति या तत्काल आवश्यकता के मामले में आपातकालीन उड़ान बुकिंग उपलब्ध होगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN