Source :- LIVE HINDUSTAN
Standard Glass Lining Technology Limited Listing: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ की अच्छी शुरुआत हुई है। कंपनी के आईपीओ की बीएसई में लिस्टिंग 25.71 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 176 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 22.86 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 172 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 107 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
लिस्टिंग के बाद कंपीननी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10.03 पर कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
क्या था आईपीओ का साइज?
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत भी शेयर शामिल थे। कंपनी ने 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर और 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए हैं। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक खुला था।
185 गुना से अधिक हुआ था सब्सक्राइब
3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 185 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक क्यूआईबी कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया था। इस सेक्शन में कंपनी के आईपीओ को 300 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, रिटेल कैटगरी में आईपीओ 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 3 जनवरी को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 123.02 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, यह कंपनी फार्मा सेक्टर और केमिकल सेक्टर के लिए इक्विपमेंट बनाती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN