Source :- LIVE HINDUSTAN

Sattva Sukun Lifecare Share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली देखी गई। इस माहौल के बीच सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। यह शेयर 9.42% बढ़कर 1.51 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.38 रुपये थी। 23 जनवरी 2024 को यह शेयर 2.36 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 0.75 पैसे पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी

सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ी है। दिसंबर में प्रमोटर की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी थी। अक्टूबर में प्रमोटर की हिस्सेदारी 3.11 फीसदी की थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 96.37 फीसदी है।

बोनस शेयर का ऐलान

बीते दिनों सत्व सुकून लाइफकेयर ने 3:5 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। मतलब ये हुआ कि किसी निवेशक के पास कंपनी के 5 शेयर हैं तो उन्हें 3 फ्री शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था। बता दें कि बोनस शेयर शेयरधारकों को जारी किए जाने वाले मुफ्त शेयर होते हैं। इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर 2024 तिमाही में सत्व सुकुन लाइफकेयर की शुद्ध बिक्री 1.56 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 124.9% बढ़कर 0.62 करोड़ रुपये रहा। एबिटा में भी बंपर उछाया आया था। बता दें कि यह कंपनी 1980 में वजूद में आई। भारत में सत्व सुकुन लाइफकेयर लिमिटेड बर्नर का प्रोडक्शन और बिक्री करती है।

बाजार में तेजी पर ब्रेक

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 76,619.33 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 108.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 23,203.20 पर आ गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN