Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/MixCollage-18-Jan-2025-08-47-PM-4326_1737213413690_1737213423042.jpg

उर्वशी रौतेला ने अब उस बाथरूम वीडियो के लीक होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वो वीडियो कैसा था और क्यों लीक हुआ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

उर्वशी रौतेला का कुछ दिनों पहले बाथरूम से एक वीडियो लीक हुआ था। उस वीडियो में उर्वशी बाथरूम जाती हैं और कपड़े उतारने ही वाली होती हैं कि वीडियो बंद हो जाता है। इस वीडियो को देखकर सब हैरान हो गए थे। अब उर्वशी ने काफी समय बाद इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उर्वशी ने बताया कि आखिर वो वीडियो क्यों वायरल हुआ था।

मेकर्स ने कहा वीडियो रिलीज करने को

उर्वशी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेकर्स हमारे पास आए रोते हुए कि हमारे पास हाइप नहीं है, ये नहीं है वो नहीं है। उन्हें अपनी जमीन बेचने पड़ी और उन्होंने कहा कि हमें बज करना होगा फिल्म के लिए। वो लोग सड़क पर आने वाले थे।’

परमिशन लेकर किया सीन शेयर

उर्वशी ने आगे कहा, ‘वो आए और मेरे बिजनेस मैनेजर से डिस्कस किया और उन्होंने हमारी परमिशन ली। वो फिल्म का ही सीन था, कुछ अलग नहीं किया हमने। वो फिल्म का ही सीन था तो उन्होंने कहा कि क्या हम उसे पहले रिलीज कर सकते हैं तो ऐसा कुछ नहीं था।’

ये भी पढ़ें:उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग के बाद सैफ अली से मांगी माफी, कहा- मैं शर्मिंदा हूं

बता दें कि हाल ही में उर्वशी रौतेला से जब सैफ अली खान के मामले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ये बहुत ही गलत हुआ। अब डारू महाराज फिल्म ने 105 करोड़ कमा लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड रोलेक्स गिफ्ट की और मेरे पापा ने मुझे मिनि वॉच दी जो मेरी फिंगर में हैं तो हम इसे बाहर कॉन्फिडेंटली नहीं लेकर जा पाते। एक इनसिक्योरिटी होती है जिस वजह से कोई भी हम पर अटैक कर सकता है। जो भी हुआ बहुत गलत हुआ।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN