Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/MixCollage-18-Jan-2025-08-47-PM-4326_1737213413690_1737213423042.jpgउर्वशी रौतेला ने अब उस बाथरूम वीडियो के लीक होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वो वीडियो कैसा था और क्यों लीक हुआ।
उर्वशी रौतेला का कुछ दिनों पहले बाथरूम से एक वीडियो लीक हुआ था। उस वीडियो में उर्वशी बाथरूम जाती हैं और कपड़े उतारने ही वाली होती हैं कि वीडियो बंद हो जाता है। इस वीडियो को देखकर सब हैरान हो गए थे। अब उर्वशी ने काफी समय बाद इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उर्वशी ने बताया कि आखिर वो वीडियो क्यों वायरल हुआ था।
मेकर्स ने कहा वीडियो रिलीज करने को
उर्वशी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेकर्स हमारे पास आए रोते हुए कि हमारे पास हाइप नहीं है, ये नहीं है वो नहीं है। उन्हें अपनी जमीन बेचने पड़ी और उन्होंने कहा कि हमें बज करना होगा फिल्म के लिए। वो लोग सड़क पर आने वाले थे।’
परमिशन लेकर किया सीन शेयर
उर्वशी ने आगे कहा, ‘वो आए और मेरे बिजनेस मैनेजर से डिस्कस किया और उन्होंने हमारी परमिशन ली। वो फिल्म का ही सीन था, कुछ अलग नहीं किया हमने। वो फिल्म का ही सीन था तो उन्होंने कहा कि क्या हम उसे पहले रिलीज कर सकते हैं तो ऐसा कुछ नहीं था।’
बता दें कि हाल ही में उर्वशी रौतेला से जब सैफ अली खान के मामले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ये बहुत ही गलत हुआ। अब डारू महाराज फिल्म ने 105 करोड़ कमा लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड रोलेक्स गिफ्ट की और मेरे पापा ने मुझे मिनि वॉच दी जो मेरी फिंगर में हैं तो हम इसे बाहर कॉन्फिडेंटली नहीं लेकर जा पाते। एक इनसिक्योरिटी होती है जिस वजह से कोई भी हम पर अटैक कर सकता है। जो भी हुआ बहुत गलत हुआ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN