Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 21:56 IST

Biggest Superhit Film Of 2003: आज से लगभग 22 साल पहले एक फिल्म बनकर रिलीज हुई. यूनीक कहानी ने ऑडियंस को तुरंत इम्प्रेस कर लिया. दिलचस्प बात है कि फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई की, बल्कि अवॉर्ड जीत…और पढ़ें

नई दिल्ली. 22 साल पहले बाप-बेटे ने मिलकर एक फिल्म बनाई. रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मच गई. फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी. बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने दनादन नोटों की बारिश कर दी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘कोई मिल गया’.

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

साइंस फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ साल 2003 में आई थी. इसमें ऋतिक रोशन ने हीरो का रोल निभाया था. वहीं, हीरोइन थीं प्रीति जिंटा. रेखा, रजत बेदी, प्रेम चोपड़ा, राजीव सक्सेना, मुकेश ऋषि और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

इस फिल्म की कहानी रोहित मेहरा (ऋतिक रोशन) नाम के एक मानसिक रूप से कमजोर लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके पिता संजय मेहरा (राकेश रोशन) वैज्ञानिक होते हैं, जो एलियंस से संपर्क बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसका वो सपना अधूरा ही रह जाता है. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

रोहित को अपने पिता की बनाई मशीन मिलती है, जिससे गलती से वह अंतरिक्ष में सिग्नल भेज देता है. इसके बाद एक एलियन पृथ्वी पर आता है. एलियन से मिलने के बाद रोहित की पूरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. एलियन को रोहित जादू नाम देता है. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

जादू की मदद से रोहित को कई शक्तियां मिल जाती हैं और फिर वह मानसिक रूप से भी ठीक हो जाता है. इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही उठाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

‘कोई मिल गया’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया था और साल 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 47.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

दुनियाभर में ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की फिल्म की टोटल कमाई 75.57 करोड़ रुपये हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही. ‘कोई मिल गया’ मूवी के लिए ऋतिक रोशन ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. (फोटो साभार: IMDb)

koi mil gaya movie, hrithik roshan, rakesh roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya box office, koi mil gaya awards, कोई मिल गया फिल्म, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, कोई मिल गया बॉक्स ऑफिस, कोई मिल गया अवॉर्ड्स

इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट फिल्म ऑन द अदर सोशल इश्यू कैटेगरी में 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कोई मिल गया’ फिल्म ने टोटल 42 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

बाप-बेटे की 22 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने जीते थे 42 अवॉर्ड

SOURCE : NEWS18