Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
केदारनाथ धाम

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू है। इस खास मौके पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को खोले गए थे। इसके बाद से यात्रा के शुरुआती चार दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम समुद्रतल से 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और यह यात्रा सबसे कठिन मानी जाती है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही 31,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के इस पवित्र धाम में दर्शन किए। वहीं, यात्रा के चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 1,05,879 तक पहुंच गया। सोमवार को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।

“हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर कहा, “हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है और बाबा केदार के आशीर्वाद से इस वर्ष भी यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।”

केदारनाथ धाम का पुनर्विकास

सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का पुनर्विकास किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।” राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें बेहतर सड़क मार्ग, हेलीकॉप्टर सेवाएं और अन्य सुरक्षा उपाय शामिल हैं। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

सिंहाचलम मंदिर की दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई थी मौत, मामले में 7 अधिकारी निलंबित

सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक किया जजों की संपत्ति का ब्यौरा, जानें कौन हैं सबसे अमीर जज

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS