Source :- NEWSTRACK LIVE

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर यह सवाल छाया हुआ है कि सैफ अली खान पर हमला क्यों किया गया। पुलिस ने सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा जताया है।  

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और महाराष्ट्र व केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा, “मुंबई में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग हो चुकी है और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी है।” केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब देश की बड़ी हस्तियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।  

केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि गुजरात की जेल से एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौती की मांग कर रहा है और शूटआउट के आदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कई गैंगस्टर अपने-अपने इलाके में अपना राज चला रहे हैं और ऐसा लगता है कि मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में सड़कों पर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं, कई राउंड फायरिंग हो रही है, व्यापारियों को फिरौती की धमकी मिल रही है और महिलाएं व बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। हर दिन दिल्ली से 17 बच्चे गायब हो रहे हैं।”  

केजरीवाल ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार न तो देश में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रख पा रही है और न ही सीमा पर। उन्होंने केंद्र सरकार से राजनीति छोड़कर जनता के लिए काम करने की अपील की और कहा कि यदि सरकार सुरक्षा देने में विफल है, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। पुलिस फिलहाल इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं, सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने बॉलीवुड और राजनीति दोनों में हड़कंप मचा दिया है।

SOURCE : NEWSTRACK