Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/16/1200x900/MixCollage-16-May-2025-05-47-AM-4530_1747354609009_1747354617772.jpg

करण जौहर ने हाल ही में नेपोटिज्म और अपनी फिल्म नादानियां को मिल रहे हेट के बारे में बात की। इसके अलावा करण ने बताया कि जब उन्होंने बाबिल खान का इमोशनल वीडियो देखा तो उन्हें कैसा लगा।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह इमोशनल होकर कुछ एक्टर्स का नाम लेते हैं और इंडस्ट्री को लेकर बात करते हैं। हालांकि बाद में वह वीडियो डिलीट कर देते हैं। कई सेलेब्स ने बाबिल को सपोर्ट किया था। अब करण जौहर का इस पर रिएक्शन आया है और उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर उन्हें काफी बुरा लगा।

क्या बोले करण

गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि उन्हें एक पैरेंट के रूप में काफी बुरा लगा। वह बोले, ‘मुझे उतना ही बुरा लगा जितना एक पैरेंट को लगता है जब मैंने बाबिल को इमोशनल देखा। मुझे एहसास हुआ कि मेरे भी बच्चे हैं।’

दरअसल, वीडियो में बाबिल अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, शनाया कपूर, अरिजीत सिंह, अर्जुन कपूर, आदर्श गौरव का नाम लेते हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल के परिवाल वाले एक स्टेटमेंट देकर क्लीयर करते हैं कि वह इनकी तारीफ कर रहे थे।

परिवार की सफाई

स्टेटमेंट में लिखा था, ‘वीडियो में बाबिल कुछ एक्टर्स का नाम ले रहे थे जिनको लेकर उन्हें लगता है कि वे इंडियन सिनेमा में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम लिया था जो पैशन के साथ काम कर रहे हैं।’

हालांकि जिनके भी नाम बाबिल ने लिए थे बाद में सभी ने बाबिल के सपोर्ट पर पोस्ट किया था।

नादानियां की ट्रोलिंग पर बोले

वैसे करण ने इस दौरान उनकी फिल्म नादानियां को लेकर ट्रोलिंग पर भी बात की जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर थे। करण ने कहा, नादानियां को नफरत मिलना फैशन हो गया है। जितना आप उसे नफरत कर रहे हो, उतने ही और वीडियोज आ रहे हैं और इंगेजमेंट बढ़ रहा है। लोगों को नेपो किड को ट्रोल करने में मजा आता है और मेरा है कि मूव ऑन।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN