Source :- LIVE HINDUSTAN
Homemade Hair Oil To Darken Gray Hair: सफेद बालों से परेशान हैं तो घर में बने इस तेल को बालों में लगाएं। बालों की सफेदी धीरे-धीरे होने लगेगी कम।
बालों के सफेद होने से ज्यादातर लोग परेशान हैं। कम उम्र में तो कई बार बालों को कलर करवाने की वजह से नेचुरल कालापन बालों का खत्म होने लगता है। जो कलर उतरने के बाद दिखने में काफी भद्दा लगता है। बालों के सफेद होने से परेशान हैं तो घर में बने इस हेयर ऑयल को लगाएं। जो बालों को दिन पर दिन काला कर सकता है और बालों का नेचुरल कलर लौटने लगेगा।
बालों को काला करने वाला हेयर ऑयल बनाने का तरीका
एक कप कलौंजी
एक कप सरसों का तेल
पानी
-सबसे पहले एक कप कलौंजी को किसी कांच के बर्तन में रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें।
-फिर अगली सुबह इस पानी के साथ कलौंजी को पीसकर पेस्ट बना लें।
-किसी लोहे की कड़ाही में ये पेस्ट और सरसों का दो कप तेल डालकर पकाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक कि ये पककर आधा ना होने लगे। गैस की फ्लेम को बंद कर दें और ठंडा हो जाने दें।
-किसी मलमल के कपड़े से इसे अच्छी तरह से छान लें और तेल को किसी कांच की शीशी में भरकर रख लें। बस तैयार है बालों को नेचुरली काला करने वाला तेल।
कैसे लगाएं होममेड हेयर ऑयल
बालों को काला करने वाला ये हेयर ऑयल बालों में लगाने के लिए रात में जड़ों में और जिन जगहों पर बाल सफेद हो रहे हैं लगा लें। पूरी रात के लिए छोड़ दें फिर अगली सुबह शैंपू से बालों को धो लें। लगातार कई सप्ताह बालों में तेल लगाने से बालों का नेचुरल कलर लौट सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN