Source :- LIVE HINDUSTAN

रूखे-बेजान बालों को शाइनी बनाने के लिए सही हेयर केयर को फॉलो करना जरूरी है। ऐसे में बालों पर चाय की पत्ती का पानी फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
बालों पर चाय की पत्ती का पानी लगाने से मिलेगा फायदा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

इन दिनों ज्यादातर महिलाएं बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। बहुत सी महिलाएं और कम उम्र की लड़कियां बालों के झड़ना, बालों के सफेद होना और गंजेपन की दिक्कत से जूझ रही हैं। वहीं गर्मी के मौसम में रूखे और बेजान बाल भी सुंदरता को खराब करते हैं। ऐसे में बालों की इन समस्याओं से निपटने और शाइनी बाल पाने के लिए चाय के पानी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां जानिए आप इस पानी का इस्तेमाल किन तरीकों से कर सकती हैं।

बालों पर चाय के पानी का इस्तेमाल कैसे करें

अपने हेयर केयर रूटीन में चाय की पत्ती के पानी को शामिल करना काफी आसान है और बालों की केयर करने के लिए ये एक असरदार तरीका है। यहां देखिए 3 तरीके जिनकी मदद से आप बालों पर चाय के पानी को यूज कर सकती हैं।

बालों को धोएं

इसके लिए आप ग्रीन टी, ब्लैक टी और किसी भी हर्बल टी से चाय के पानी को तैयार करें और फिर ठंडा होने दें। अब बालों को शैम्पू से धोने के बाद इस पानी को साफ, नम बालों पर डालें। अब अपने स्कैल्प और बालों में इससे मालिश करें और फिर पानी से अच्छी तरह धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस तरीके को हफ्ते में एक या दो बार दोहराएं।

चाय पत्ती का मास्क

चाय की पत्ती के पानी स मास्क बनाया जा सकता है। ठंडी, कड़क चाय को दही, शहद या जैतून के तेल के साथ मिलाएं। फिर इसे बालों के सिरों तक नम बालों पर मास्क की तरह लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं।

चाय पत्ती का काढ़ा

ज्यादा अच्छे रिजल्ट के लिए, चाय की पत्तियों को कुछ मिनटों के लिए पानी में उबालकर चाय का काढ़ा तैयार करें। इसे ठंडा होने दें फिर पत्तियों को छान लें और शैम्पू करने के बाद इस पानी का इस्तेमाल बालों को धोने के लिए करें।

हेयर टी स्प्रे

इसके इस्तेमाल के लिए एक बर्तन में चाय बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें। जब ये ठंडी हो जाए तो चाय को एक स्प्रे बोतल में डालें और स्टाइल करने से पहले इसे अपने बालों और स्कैल्प पर छिड़कें।

ये भी पढ़ें:हेयर केयर की ये आदतें गर्मी में अवॉइड करना है बेहतर
ये भी पढ़ें:घर पर बने इन 3 हेयर मास्क को लगाने से बाल होंगे रेशमी-मुलायम, सीखें कैसे बनाएं

SOURCE : LIVE HINDUSTAN