Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/06/1200x900/bigg_boss_soniya_1746520237969_1746520243995.jpg

Bigg Boss 17: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ फेम टीवी एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास सबकुछ था, लेकिन शांति नहीं थी इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
‘बिग बास 17’ फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, बोलीं- सबकुछ था मेरे पास, लेकिन…

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुद इस बात की घोषणा की है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि एक्टिंग छोड़ने के बाद वह क्या करेंगी।

सोनिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम दूसरों के लिए चीजें करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि हम खुद को ही भूल जाते हैं। मुझे हाल ही के दिनों में इस बात का एहसास हुआ कि मैं अब ये भी नहीं जानती कि मेरा असली उद्देश्य क्या है। परफेक्ट बनने, रिलेवेंट बने रहने और पैसे कमाने की दौड़ में मैंने खुद को ही खो दिया है।”

सोनिया ने आगे कहा, “पैसा, शोहरत, लोकप्रियता…सबकुछ था मेरे पास, लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थी वह थी शांति और अगर आपके पास शांति नहीं है तो आप पैसों का क्या करेंगे? खाने-पीने के लिए आपके पास सब रहेगा, लेकिन अंदर से आप खाली रह जाएंगे।”

सोनिया ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैं क्या चाहती हूं? इसका गहराई से अध्ययन करना चाहता हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी। इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया। मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती। मैं जीना चाहती हूं और लाइफ कोच बनना चाहती हूं। आप नहीं जानते, कब आपकी जिंदगी बदल जाए? कब मृत्यु दस्तक दे जाए? अगर तब तक हमने अपनी जिंदगी जी ही न हो तो? इस पूरी यात्रा का क्या मतलब रह जाएगा?”

बता दें, 28 वर्षीय सोनिया बंसल ने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नॉटी गैंग’ से डेब्यू किया था। वह 2021 में ‘डुबकी’, ‘गेम 100 करोड़ का’, 2022 में ‘शूरवीर’ और 2023 में तेलुगु फिल्म ‘धीरा’ में दिखाई दी थीं। वहीं वर्तमान में अपने अगले और शायद आखिरी प्रोजेक्ट ‘यस बॉस’ की शूटिंग कर रही हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN