Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इंडस्ट्री छोड़ पकड़ी आध्यात्म की राह

बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं सोनिया बंसल ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। एक्ट्रेस सोनिया ने ऑफिशियली ग्लैमर की दुनिया से दूर होने का ऐलान कर दिया है। साथ ही यह भी बता दिया है कि अब वह एक्टिंग छोड़ आध्यात्म की राह पर निकल पड़ी हैं। पांच फिल्मों में काम करने के बाद अभिनय छोड़ने का फैसला करना कोई आसान काम नहीं है और वो भी तब जब आपके पास बैक-टू-बैट ऑफर हो। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास काम और पैसा तो है, लेकिन उनके जीवन में शांति की कमी है और अब वह एक लाइफ कोच बनना चाहती हैं क्योंकि वह लोगों का मार्गदर्शन करना चाहती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ पकड़ी आध्यात्म की राह

ईटाइम्स से बातचीत में सोनिया ने कहा, ‘हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं। मुझे एहसास हुआ कि मैं अब यह भी नहीं जानती कि मेरा असला उद्देश्य क्या है। परफेक्ट बनने, लाइमलाइट में बना रहना और ज्यादा कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को खो दिया। पैसा, शोहरत, लोकप्रियता सब कुछ मेरे पास था। लेकिन, मेरे पास शांति नहीं थी और अगर आप शांति से नहीं हैं तो आप पैसे का क्या करेंगे? आपके पास बाहरी तौर पर सब कुछ हो सकता है। मगर आप अंदर से खाली हैं तो यह जगह एक अंधेरा वाला कमरा बन जाएगा।’ अब वह लाइफ़ कोच और आध्यात्मिक उपचारक क्यों बनना चाहती हैं, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं गहराई से अध्ययन करना चाहती हूं कि मैं जीवन में वास्तव में क्या चाहती हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति या सुकून नहीं दिया। इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया। मैं अब दिखावा नहीं करना चाहती। मैं अपने लिए, जीना चाहती हूं और एक लाइफ कोच और आध्यात्मिक उपचारक बनना चाहती हूं।’

सोनिया बंसल की आखिरी फिल्म

सोनिया बंसल ने आगे कहा, ‘आप कभी नहीं जानते कि आपकी जिंदगी कब बदल जाएगी। आप कभी नहीं जानते कि मौत कब दस्तक दे सकती है। और अगर हमने तब तक सच्चाई से नहीं जिया है तो इस पूरी यात्रा का क्या मतलब है?’ सोनिया बिग बॉस 17 के घर से बेदखल होने वाली पहली प्रतियोगी थीं। 2019 में, उन्होंने फिल्म ‘नॉटी गैंग’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ‘डुबकी’, ‘गेम 100 करोड़ का’, ‘शूरवीर’ और ‘धीरा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह फिलहाल ‘यस बॉस’ की शूटिंग कर रही हैं जो इंडस्ट्री को अलविदा कहने से पहले उनकी आखिरी फिल्म होगी।

SOURCE : KHABAR INDIATV