Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/shilpa_shinde_bb11_1736642345455_1736642358612.png

बिग बॉस 18 अब फिनाले से अब बस कुछ दिनों की दूरी पर है। सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम विनर के रूप में सामने आ रहा है। हालांकि, इस बार बिग बॉस के ऊपर कई बार पक्षपात करने के आरोप लगे। विवियन डीसेना को बिग बॉस ने लाडला का टैग दिया था। अब बिग बॉस पर लगे आरोपों के बीच एक्स कंटेस्टेंट और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने भी मेकर्स पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेकर्स पहले से ही तय कर लेते हैं कि उन्हें किसे जिताना है।

शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर क्या लगाए आरोप?

इंस्टाग्राम पर शिल्पा शिंदे का एक वीडिया सामने आया है। ये वीडियो kashishkapoorfb पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शिंदे ने कहा, “मुझे नहीं पता, कुछ लोगों को पता चल गया है कि मेकर्स ही विनर्स तय करते हैं। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं, उनको दिखाते हैं। चैनल की जो भी स्ट्रैटेजी है वो लोगों को पता चल गई है। इसीलिए लोग नहीं उतना देख रहे हैं क्योंकि आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हैं, उसके बाद नहीं।”

बिग बॉस 11 की विनर थीं शिल्पा शिंदे

बता दें, शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था। शिल्पा अपने सीजन की विनर थीं। शिल्पा के साथ टीवी एक्ट्रेस हिना खान दूसरे नंबर पर पहुंची थीं। जब शिल्पा विनर बनी थीं तब भी सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि शिल्पा की जगह हिना बिग बॉस का टाइटल जीतना डिजर्व करती हैं। सीजन 11 में शिल्पा और हिना के बीच काफी तनाव वाला रिश्ता देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: सलमान खान कंटेस्टेंट चाहत पांडे के साथ करेंगे ये प्रैंक
ये भी पढ़ें:‘नेपोटिज्म फिर एक बार जीत गया’, शिल्पा की वजह ट्रोल हुए बिग बॉस मेकर्स

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

शिल्पा शिंदे के इस वीडियो पर लोग कह रहे हैं कि शिल्पा बिल्कुल ठीक कह रही हैं। उनके सीजन में भी हिना खान जीतना डिजर्व करती थीं। एक यूजर ने लिखा- आपको भी मेकर्स ने ही बनाया था, हमने तो हिना खान को वोट किया था। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही कहा शिल्पा जी, ये सीजन बहुत घटिया है इसलिए अब लोग मेकर्स और सलमान खान को गालियां दे रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN