Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/MANVEER_EISHA_1737172758934_1737172768418.pngबिग बॉस के फैंस को विनर का नाम जानने के लिए अभी एक दिन का इंतजार और करना होगा। फिनाले में कौन हारेगा, कौन जीतेगा इसका पता तो कल चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने हारने और जीतने वाले नामों को तय कर लिया है। बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने भी फिनाले को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने मनु पंजाबी के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और ईशा सिंह को वोट ना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आप ईशा को वोट करेंगे तो अपना वोट बर्बाद करेंगे।
मनवीर ने ईशा को बताया नितिभा जैसी
मनवीर और मनु ईशा सिंह के बारे में बात करते हैं। मनवीर कहते हैं कि जैसे अपने टाइम पर नितिभा थी ना। इसपर मनु हंसने लगते हैं। वो कहते हैं कि वो भी 100 दिन चली थी। इसके बाद, मनवीर कहते हैं कि ईशा वैसे लड़की ठीक है। उसने पूरे 105 दिन एक लड़के को पकड़ कर रखा, दोनों (ईशा और अविनाश) एक दूसरे के लिए लॉयल रहे। ये बहुत बड़ी बात है।
ईशा को वोट ना देने की अपील
मनवीर की बात खत्म होने के बाद मनु कहते हैं कि ईशा सिंह का वोट बचाकर आप इनमें से किसी को भी वोट कर देना। इसपर मनवीर कहते हैं कि ईशा पर तो आप वोट खराब करोगे। इसके बाद मनवीर मनु से पूछते हैं कि तुझे क्या लग रहा है, मैं गलत कह रहा हूं ईशा के बारे में?
मनु बोले शो जीत सकती है ईशा
तब मनु व्यंग करते हुए कहते हैं कि ईशा जीत भी सकती है शो। उसका भाई आया था प्रेस कॉन्फ्रेंस में। वो पांच कारण बता रहा था कि ईशा क्यों जीत सकती है ये सीजन। मनवीर हैरानी से पूछते हैं ईशा? मनु कहते हैं कि हां। इस बात पर मनवीर कहते हैं कि भाई तो फिर बंद कर ये सब, हमने कुछ शो समझा ही नहीं। ईशा कैसे जीत जाएगी? मनु कहते हैं कि बिग बॉस हर बार किसी ऐसे कंटेस्टेंट को लेकर आ जाते हैं जिसके बारे में सब सोच रहे होते हैं कि ये अबतक क्यों है? इसमें मनु नितिभा कौल का नाम लेते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN