Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/akshay_salman_1737290150459_1737290161039.pngबिग बॉस 18 का आज फिनाले होना है। फिनाले में कई मेहमान हिस्सा लेंगे। इन मेहमानों की लिस्ट में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया का नाम भी था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि अक्षय और वीर बिना शूट किए ही सेट से चले गए।
बिग बॉस 18 की आज फिनाले आना है। ग्रैंड फिनाले पर सलमान खान के शो में कई मेहमान हिस्सा लेंगे। इन मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया का नाम भी शामिल था, लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ग्रैंड फिनाले का एपिसोड शूट किए बिना ही बिग बॉस के सेट से चले गए। रिपोर्ट्स की मानें सलमान खान को सेट पर जिस टाइम पहुंचना था वो नहीं पहुंचे जिसके बाद इंतजार करने के बाद अक्षय वहां से चले गए।
बिग बॉस के सेट से वापस लौटे अक्षय कुमार
एचटी सिटी के इंस्टाग्राम पेज के एक पोस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार को बिग बॉस के सेट पर सवा दो बजे पहुंचना था। वो वहां टाइम से पहुंच गए। वहां, पहुंचने के बाद उन्होंने सवा तीन बजे तक शो के होस्ट सलमान खान का इंतजार किया, लेकिन सलमान खान सेट पर नहीं पहुंचे। अक्षय कुमार के साथ एक्टर वीर पहाड़िया भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग के लिए जाना था इसलिए वो बिग बॉस के सेट से बिना शूट किए ही चले गए। बिग बॉस टीम ने बाद में अक्षय कुमार को सेट पर आने का अनुरोध किया, लेकिन अक्षय कुमार वापस नहीं गए।
24 जनवरी को रिलीज होनी है अक्षय की फिल्म
दरअसल, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया बिग बॉस के सेट पर पहुंचे होंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बिना शूट किए ही वापस लौटना पड़ा।
टॉप 6 में ये सदस्य?
बिग बॉस 18 को आज उसका विनर मिल जाएगा। टॉप 6 की रेस में ईशा सिंह, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और रजत दलाल शामिल हैं। बस कुछ घंटों बाद ही सलमान खान बिग बॉस 18 के विनर के नाम का ऐलान करेंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN