Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/21/1200x900/MixCollage-21-Jan-2025-11-57-PM-3785_1737484004681_1737484015432.jpgकरण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करण ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है।
करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18व की ट्रॉफी जीतकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल को पछाड़कर जीत हासिल की। शो से बाहर आने के बाद करण अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर की है और एक मैसेज लिखा है जिसे पढ़कर एक्टर के फैंस भी खुश हो जाएंगे।
क्या बोले करण
करण ने दरअसल सुशांत के साथ पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें करण वीर मेहरा शर्टलेस लेटे हैं और सुशांत उनके ऊपर लेटे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर कर करण ने लिखा, काश आप यह देखने के लिए यहां होते भाई। इसके साथ करण ने हैप्पी बर्थडे जिफ भी शेयर किया है।
दरअसल, मंगलवार को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर करण ने उन्हें याद करते हुए एक्टर के साथ की पुरानी यादें शेयर की है।
बिग बॉस की फीस का क्या करेंगे
बता दें कि रविवार को करण ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती और 50 लाख प्राइज मनी भी। विनर बनने के बाद करण ने बताया था कि वह इस विनिंग अमाउंट से स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। करण के इस स्टेटमेंट को जहां उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे पीआर स्टेटमेंट बता रहे हैं।
दरअसल, करण ने कहा, ‘मैंने अभी तक खतरों के खिलाड़ी के पैसे नहीं लिए हैं, लेकिन मेरा प्लान है स्टाफ के बच्चों के लिए पैसे फंड करूं। यह मैं काफी समय से प्लान कर रहा हूं। मैं अब भी थोड़ा बहुत कर रहा हूं, लेकिन कुछ आगे और पढ़ना चाहते हैं इसलिए मैं उन्हें स्पॉन्सर करना चाहता हूं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN