Source :- LIVE HINDUSTAN
TECNO Phantom V Flip 5G की कीमत लॉन्च के समय एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये थी। Amazon पर यह फोन इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 30,000 कम में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए एक धांसू डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर एक फ्लिप फोल्ड फोन 25 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है, वो भी बिना किसी बैंक या एक्सचेंज ऑफर के। अगर आप भी मुड़ने वाला फोन खरीदने का काफी समय से प्लान कर रहे हैं लेकिन महंगा होने की वजह से इसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकता है, क्योंकि इसमें आपके ढेर सारे पैसे बच जाएं और आपका पसंदीदा फोन भी आ जाएगा।
हम बात कर रहे हैं TECNO Phantom V Flip 5G की, जो इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 30,000 कम में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…
लॉन्च प्राइस से सीधे 30,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन
बता दें कि Tecno Phantom V Flip 5G को भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये थी। इसे दो कलर ऑप्शन – आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन में बाजार में उतारा गया था।
वर्तमान में यह फोन अमेजन पर 24,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में दोनों ही कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। यानी देखा जाए, तो बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के ही फोन लॉन्च प्राइस से 30,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। हां अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले लेते हैं, तो इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। हालांकि, 30 हजार का डिस्काउंट भी कम नहीं है।
Tecno Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन में 1.32 इंच की गोल एमोलेड कवर स्क्रीन है और 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाली फ्लेक्सिबल एमोलेड मेन स्क्रीन है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। कवर स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ आती है और इसी में मेन रियर कैमरा यूनिट भी लगा हुआ है। यह मैसेज और नोटिफिकेशन दिखाता है।
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है, जिसे आर्म माली-G77 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। लॉन्च के समय, यह एंड्रॉयड 13.5 ओएस के साथ आया था और कंपनी ने कहा था कि इस फोन पर दो साल के लिए ओएस अपडेट और तीन साल के सेक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए, इसमें 32-मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट शामिल है। कंपनी का कहना है कि फोन केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 33 फीसदी चार्ज हो जाता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN